हद हो गई! अभिनेत्री ने पीपीई किट तो पहनी पर बिना मास्क लगाए दोस्तों के साथ...

हद हो गई! अभिनेत्री ने पीपीई किट तो पहनी पर बिना मास्क लगाए दोस्तों के साथ…

actress, parul gulati, ppe kit, mask, navpradesh,

actress wear ppe kit but not mask

मुंबई/ए । अभिनेत्री (actress)  ने कोरोना से  बचाव के लिए जो कुछ किया वो अपने आप में हैरान कर देने वाला है। अभिनेत्र पारूल गुलाटी (parul gulati) ने अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए अभिनेत्री (actress) पारूल गुलाटी (parul gulati) व उनके महिला व पुरुष मित्र पीपीई किट (ppe kit) पहने नजर आए, लेकिन किसी ने भी मुंह पर मास्क (mask) नहीं लगाया।

पारूल ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए है, जिनमें साफ दिख रहा है कि किसी ने भी मुंह पर मास्क (mask) नही लगाया है और पीपीई किट पहन रखी है। यहीं नहीं सेलिब्रेशन में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। सभी ने एक दूसरे के काफी करीब बाकर फोटो खिंचवाए।

इसको लेकर पारूल के चाहने वालों ने भी नाराजी व्यक्त की है क्योंकि एक ओर डॉक्टरों को पीपीई किट नहीं मिल पा रहे हैं वहीं दूसरी ओर पीपीई किट पहनकर इस तरह पार्टी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed