महाशिवरात्रि पर भरदा में होगा भव्य मेले का आयोजन, 7 नदियों के जल से होगा भगवान शिव का...

महाशिवरात्रि पर भरदा में होगा भव्य मेले का आयोजन, 7 नदियों के जल से होगा भगवान शिव का…

A grand fair will be organized at Bharada on Mahashivaratri, Lord Shiva will be from the water of 7 rivers,

Bharada on Mahashivaratri

दुर्ग। Mahashivratri: दुर्ग विकासखंड के ग्राम भरदा में एक प्रसिद्ध मेला का आयोजन  त्रिवेणी संगम चंगोरी घाट भरदा बगीचा में 65 वर्षो से होते आ रहा है। सन् 1956 में तत्कालीन ग्राम प्रमुखों ने दो दिवसीय मेले का आयोजन प्रारंभ किया और शिवनाथ, खरखरा, तांदुला नदीयो के संगम में शिवलिंग की स्थापना हुई जिसमें भरदा, अछोटी, रुदा, खाड़ा, आलबरस के सज्जनवृंद शामिल हुए।

प्रमुख रूप से दाऊ उमेंद्र सिंह भारदीय भरदा, उदयराम भारदीय भरदा, गजपति देशमुख चंगोरी, भीषम देशमुख चंगोरी शामिल थे । तब से अनवरत रूप से मेले के 1 दिन पहले शिवजी का जलाभिषेक, सत्यनारायण व्रत कथा, हवन, आरती का कार्यक्रम होते आ रहा है।

 इस वर्ष भी दिनांक 10 मार्च दिन बुधवार को सायं 4:00 बजे  7 नदियों के जल से भगवान शिव (Mahashivratri) का जलाभिषेक, सत्यनारायण व्रत कथा, हवन,आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा । दिनांक 11 मार्च दिन गुरुवार को भक्तजनों द्वारा भगवान शिव की पूजा एवं मेला मड़ाई का आयोजन किया जाएगा ।

इस वर्ष मेले में अतिथियों का आगमन होगा जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू , जिला पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव , जनपद पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख शामिल होंगे। साथ ही क्षेत्रीय जनपद सदस्य टिकेश्वरी देशमुख और सरपंच ग्राम भरदा पोषण सिंह ठाकुर उपस्थित रहेंगे । 

इस महाशिवरात्रि मेला (Mahashivratri) के अवसर पर ग्राम भरदा में 11 मार्च को रात्रि 10:00 बजे से छत्तीसगढ़ी नाच कार्यक्रम ‘जय छत्तीसगढ़ महतारी नाच पार्टी’ कुम्हारी पाहंदा (चंपारणधाम) का आयोजन किया जाएगा । उपरोक्त जानकारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्ग व महाशिवरात्रि मेला समिति भरदा के अध्यक्ष डॉ. पुकेश्वर सिंह भारदीय ने दी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *