Transffer Breaking : यहां 2 दर्जन पटवारियों का हुआ तबादला, नए को भी मिली पदस्थापना, देखिए किसे कहां भेजा गया

Transffer Breaking : यहां 2 दर्जन पटवारियों का हुआ तबादला, नए को भी मिली पदस्थापना, देखिए किसे कहां भेजा गया

IAS Transfer Breaking: 25 IAS transferred, Collectors of many districts changed, see list

IAS Transfer Breaking

बलौदाबाजार, नवप्रदेश। भाटापारा जिला कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे पटवारियों का तबादला किया है। तकरीबन दो दर्जन पटवारियों का तबादला दूसरे तहसीलों में किया गया (Transffer Breaking) है।

जिन पटवारियों का तबादला किया गया है वे 3 साल से ज्यादा समय से एक ही स्थान पर जमे हुए थे। इसके साथ ही प्रशिक्षण के पश्चात नए पटवारियों की भी कलेक्टर ने पदस्थापना की है। 

आपको बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्व विभाग की मिल रही शिकायतों के बाद काम-काज में कसावट लाने के लिए सभी कलेक्टरों को साफ निर्देश दिया (Transffer Breaking) था।

सीएम ने दो टूक लहजों में निर्देश दिया था कि एक ही स्थान पर लंबे समय तक जमे पटवारियों का तबादला दूसरे स्थानों पर करें। जिसके बाद कलेक्टर बंसल ने आज 23 पटवारियों का दूसरी तहसील में तबादला किया है।

इनका हुआ तबादला

महेन्द्र ध्रुव अर्जुनी, फणीभूषण बांधे बार, सुरेन्द्र सिंह कोट, करमसिंह बरिहा टोपा, नेहा धाकड़े मोपर, संतोष यादव गिधपुरी, राजीव तिवारी मुढ़पार, सी.एम.सहारे बम्हनी, खिलेश्वर पुरेना अमलीडीह, उत्सव जायसवाल कोट, कंचन जायसवाल अमोदी, विनय कुमार डहरवाल (Transffer Breaking) मुढ़पार,

आशीष श्रीवास्तव खैरा, कौशिल्या साहू देवरीकला, भावेश वर्मा चरौदा, कोमलचंद कोसले लकडिय़ा, अजय कुमार प्रभाकर बिटकुली, शंकर बांधे तुलसी, युगल किशोर वर्मा गणेशपुर, मिलन कोसले चौरेंगा, रसपाल सिंह जरौद, अशोक मृचण्डे चंदेरी, रूपाली साहू गिर्रा 

इनकी हुई पदस्थापना 

स्वाति साहू कुकुरदी, पंकज चंद्रा कोरदा, प्रशांत साहू खरतोरा, ऋतु यादव फरहदा, महेन्द्र कुमार कोनी, रजत कुमार वर्मा तिल्दा, युगराजेश्वर केशला, नरेन्द्र कुमार घृतलहरे मोपका, भेखराज साहू बनसांकरा,बलराम साहू हरिनभा,ममता पुरेना खम्हरिया, भुपेन्द्र कुमार अर्जुनी, राहुल बरपाली

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *