Urfi Javed : यहां देखिए उर्फी जावेद की अतरंगी ड्रेसेस, कांच, ब्लेड और चांदी के वर्क से बने आउटफिट

Urfi Javed : यहां देखिए उर्फी जावेद की अतरंगी ड्रेसेस, कांच, ब्लेड और चांदी के वर्क से बने आउटफिट

Urfi Javed,

मुंबई, नवप्रदेश। उर्फी जावेद इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और यूनीक टेस्ट की एक्ट्रेस हैं और ये चीज आप उनके कपड़ों से जान सकते हैं। लीक से हटके चलने वाले आर्टिस्ट्स में उर्फी जावेद का नाम सबसे पहले आता है। आज उर्फी अपना जन्मदिन मना रही है। ऐसे में हम उन्हें ढेरों लुक्स में से सबसे रिस्की लुक्स को चुनकर आपके लिए लेकर (Urfi Javed) आए हैं।

उर्फी जावेद किसी भी चीज से आउट्फिट बनाना जानती हैं। भले ही वो कपड़े का मटीरीअल हो या फिर तार, वो किसी भी चीज से ड्रेस बनाकर उसे फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

एक समय था जब उर्फी जावेद ने सेफ्टी पिन से अपनी ड्रेस को बनाया था। इस ड्रेस को उनकी टीम ने उनके साथ मिलकर तैयार किया (Urfi Javed) था। इस ड्रेस को पहनकर एक्ट्रेस डांस करती नजर आई थीं।

बचपन में हम सभी ने कॉटन कैंडी यानी बुढ़िया के बाल खाया है। लेकिन कभी सोचा था कि इससे बनी ड्रेस पहने किसी को देखेंगे? उर्फी ने सभी की उस सोच को इस ड्रेस के साथ पूरा किया, जिसे कभी किसी से सोचने की भी कल्पना नहीं की थी।

जब वी मेट और उर्फी जावेद एक जैसे हैं। दोनों ही ‘अपनी फेवरेट’ हैं। कम से उर्फी जावेद की ये ‘ड्रेस’ तो यही फीलिंग (Urfi Javed) देती है। उर्फी ने कुछ समय पहले ही अपनी तस्वीरों से बनी इस ड्रेस को पहना था।

चांदी का वर्क खाया जाता है सबको पता है। लेकिन वो उर्फी जावेद हैं जो इसे पहनकर घूम भी सकती हैं और फोटोशूट भी करवा सकती हैं। उर्फी ने अपने इस लुक से सभी को चौंका दिया था।

जो कोई नहीं सोचता वो उर्फी सोच लेती है। अगर आपको लगा था कि सेफ्टी पिन और कॉटन कैंडी वाली ड्रेस सबसे रिस्की है, तो आप गलत हैं। क्योंकि उर्फी ब्लेड से बनी ड्रेस भी पहन चुकी हैं।

और अगर आपको लगा था कि ब्लेड से बनी ड्रेस सबसे रिस्की तो भी आप गलत हैं क्योंकि उर्फी जावेद कांच से बनी ड्रेस भी पहन चुकी हैं. ये ड्रेस 20 किलो की थी और इसकी वजह से उर्फी को कंधे में चोट भी लग गई थी.

उर्फी जब इस यूनीक येलो ड्रेस को पहने निकली थीं तो कई लोगों का ध्यान उनकी तरफ गया था. यही वो ड्रेस है जिसकी वजह से उनकी और चाहत खन्ना की कैट फाइट शुरू हुई थी.

कहते हैं लड़कियों को फूल बहुत प्यारे होते हैं. उर्फी जावेद को इतने प्यारे हैं कि उन्हें अपने शरीर से छिपकाकर भी उन्होंने ‘ड्रेस’ बनाई और इसे फ्लॉन्ट भी किया है.

बोला था ना उर्फी जावेद किसी भी चीज से ड्रेस बना सकती हैं. उन्होंने सिर्फ स्ट्रैप को साथ में जोड़कर ही ये आउट्फिट बना लिया था. पता नहीं इसे आउट्फिट कह भी सकते हैं या नहीं, लेकिन कुछ तो बात है इस लुक में. 

हाल ही में उर्फी जावेद को बीड्स वाली इस स्ट्रैपी पिंक ड्रेस में देखा गया था. इस रिस्की ड्रेस में वह काफी अलग लग रही थीं. 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *