Bhupesh Cabinet : भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू, दिवंगत विधायक मनोज मंडावी को दी गई श्रद्धांजलि
रायपुर/नवप्रदेश। Bhupesh Cabinet : सीएम हाउस में भूपेश कैबिनेट की बैठक चल रही है। कैबिनेट की बैठक से पूर्व सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत विधानसभा उपाध्यक्ष स्व मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा- स्व मंडावी का सामाजिक क्षेत्र में बड़ा योगदान, एक बहुत अच्छा साथी हमने खोया है।
दीवाली से पहले किसानों को बड़ा उपहार
दीवाली से पहले किसानों को छत्तीसगढ़ सरकार (Bhupesh Cabinet) का बड़ा उपहार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को 1866 करोड़ रूपये का भुगतान किया। राजीव किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को भुगतान किया है, हितग्राहियों के खाते में 1866 करोड़ 39 लाख रूपये का ऑनलाइन अंतरण किया।