सूरज कुमार कश्यप बनाए गए मुख्यमंत्री के नए ओएसडी
- सीजीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे अपने जूनियर्स को सफलता के मंत्र भी देते हैं सूरज कुमार
रायपुर/नवप्रदेश। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सूरज कुमार कश्यप (suraj kumar kashyap) को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) का विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (osd) बनाया गया है। 2017 बैच के अधिकारी सूरज कुमार (suraj kumar kashyap) अब तक छत्तीसगढ़ संवाद में महाप्रबंधक के समकक्ष के तौर पर पदस्थ थे।
सूरज कुमार ऐसे अधिकारी हैं जो सीजीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे अपने जूनिययर्स को सफलता के गुर सिखाते हैं। वे अपने अनुभवों के आधार पर अपनी बैच के सफल न हो पाने वाले अभ्यर्थियों को भी इस परीक्षा की तैयारी में मदद करते हैं। सूरज कुमार कश्यप बीजापुर जिले के डिप्टी कलेक्टर भी रहे हैं।
राज्य सरकार ने शुक्रवार को सूरज कुमार को मुख्यमंत्री (cm bhupesh baghel) का ओएसडी (osd) नियुक्त करने के साथ ही राज्य प्रशासनिक सेवा के एक और अधिकारी के विभाग में फेरबदल किया है। जनसंपर्क विभाग के अवसर सचिव तथा सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे विभोर अग्रवाल को उनके मौजूदा कर्तव्याें के साथ ही संवाद के महाप्रबंधक समकक्ष का जिम्मा सौंपा गया है।