तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी तीन की मौत, 12 घायल

तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी तीन की मौत, 12 घायल

Pilgrims bus Turn Two women Three people death Jharkhand Charhi Valley

accident

हजारीबाग। आज तड़के तीर्थयात्रियों (Pilgrims) से भरी एक बस पलट (bus Turn) गई जिसमें दो महिला (Two women) समेत तीन लोगों (Three people) की मौत (death) हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। घटना झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग जिले चरही घाटी (Charhi Valley)की है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के नालंदा जिले के बेना थाना क्षेत्र के करीब 40 लोग एक बस में सवार होकर मां छिन्न मस्तिका देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने जा रहे थे। चरही घाटी (Charhi Valley)में यूपी मोड़ के निकट बस अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गई। इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक पुरुष की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुयी है।

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में करीब 12 तीर्थयात्री घायल हो गये जिनमें से छह को गंभीर स्थिति में रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेजा गया है जबकि अन्य का इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतकों की पहचान नालंदा जिले के बेना थाना क्षेत्र के करायबिगहा गांव निवासी किवी देवी (35), पिंकी देवी (26) और रंजीत कुमार (30) शामिल हैं। रंजीत और पिंकी पति-पत्नी हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

You may have missed