Native News : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व मूल निवासी दिवस
राजनांदगांव, नवप्रदेश। गौरी नगर स्थित गोड़वाना भवन में गोड़वाना गोंड महासभा राजनांदगांव जिला महिला प्रकोष्ट एवं नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में 9 अगस्त को विश्व मूल निवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत फड़ापेन (बड़ा देव) की पूजा अर्चना से की गई। इसके पश्चात जिला महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष रामकुमारी धुर्वा सहायक प्राध्यापक द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ ही अपने विचार में उन्होंने कहा कि महिलाएं ही समाज का मुख्य आधार हैं, अतः एकजुट हों और समाज की प्रगति में अपना सतत योगदान दें।
तिरुमाय नीरा नेताम (व्याख्याता) ने अपने उद्बोधन में मूलनिवासी दिवस की सामान्य जानकारी दी। तिरुमाल शंकरलाल छेदैय्या (शिक्षक) ने मूल निवासी दिवस मनाने के उद्देश्यों का विस्तृत विवेचन किया।
तिरुमाल कार्तिक नेताम ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आदिवासी समाज आर्थिक रूप से कमजोर है, पर अपने रोटी, कपड़ा, मकान की चिंता के अलावा भी समाज के लिए हमें समय निकालना आवश्यक है। अंतिम उद्बोधन महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष तिरुमाय सुशीला नेताम द्वारा दिया गया,
जिसमें उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने नियमित कार्यों के अलावा समय निकालकर महिला प्रकोष्ट को आगे बढ़ाने हेतु अपनी कुशलता का प्रदर्शन करते हुए समाज की भाषा, संस्कृति एवं कला का प्रचार-प्रसार करें। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गोण्डी गीत एवं नृत्य का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में तिरुमाय शांति नेताम, ज्योति नेताम, अनिता नेताम, मुस्कान, मंजू, अंजू, बत्ती बाई, सिम्मी, पूर्णिमा, खेदी बाई, रूपोतिन, रेखा बाई, इंदिरा सलामे, पार्वती, बधन्तिन, मीना कोर्राम, प्रमिला, कुमुदिनी, कांति नेताम, शांता बाई, कैलाश सलामे, गणेश कोडप्पा, केडी नेताम, नरेन्द्र, पवन, टीकम, मनीष, लाला सिंह, शैलेष, हेन्यांस, सुरेश नेताम, बॉबी आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन टिकेश्वर नेताम ने किया। अनिल नेताम ने इस कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप में कार्य किया।