Shamefull : सिस्टम ने छिन ली मां बनने की खुशियां, सड़क नहीं होने से गर्भवती को खाट पर लेकर 3 किमी एंबुलेंस तक चले परिजन

Shamefull : सिस्टम ने छिन ली मां बनने की खुशियां, सड़क नहीं होने से गर्भवती को खाट पर लेकर 3 किमी एंबुलेंस तक चले परिजन

Shamefull,

मंडला, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के मंडला से एक बार फिर एक मां को सिस्टम की सजा भुगतनी पड़ी। जहां मां ने बच्चे को 9 महिने तक पेट में (Shamefull)  रखा,

लेकिन जब डिलीवरी की बारी आई तो सिस्टम की बदहाली  ने उसके उससे बच्चा छीन लिया। महिला को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (Shamefull) थी।

दरअसल, मंडला की रहने वाली सुनिया मरकाम नाम की महिला को गुरूवार को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद परिजनों ने 108 पर फोन लगाकर एंबेलेंस को बुलाया।

एंबुलेंस तो समय पर पहुंच गई, लेकिन सड़क न होने के कारण महिला के घर तक गांव तक नहीं जा (Shamefull) सकी। जिसके बाद परिजनों ने महिला को खाट में उसी प्रसव पीड़ा के साथ गांव के बाहर एंबुलेंस तक पहुंचाया।

इसके बाद सुनिया को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। रात में हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया, जहां सुनिया की डिलीवरी हुई। जिसके बाद महिला ने एक मृतक बच्चे को जन्म दिया।

महिला को खाट पर ले जाने वाला VIDEO सामने आया है और यह वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *