BASTAR : लगातार बारिश से कच्चे मकान हो रहे धराशायी

किरन्दुल। छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर South Bastar of Chhattisgarh  में लगातार पांच दिनों से हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। किरन्दुल kirandul  क्षेत्र भारी बारिश से निचले बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए आफत बन गई। बस्ती में कई कच्चे मकान धराशाही हो गए जहां कुछ घरों में पानी भर गया जिसके कारण लोगों को जीना मुहाल हो गया।

BASTAR
kirandul

तालापारा के निवासी गजेन्द्र खमारी की रात 1 बजे उनका घर धराशाही हो गया और कई लोगों का घर टूट गया। प्रभावित लोगों में वृंदावन जाल, राजू कुंजाम, सविता, बिरो बाघ तथा गजराज कैंप में राधाबाई आदि इन सभी लोगों का मकान मूसलाधार बारिश की प्रभाव से इनके मकानों की दीवारों पर हुई नमी के कारण मकानों की दीवारें धराशाही हो गई ।

पटवारी तनुज नाग ने बताया कि मैंने जिन जिन लोगों का मकान गिर गया है उन्हें चिन्हांकित कर दिया गया है। जल्द से जल्द उन परिवारों को इसकी उचित मुवावजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

You may have missed