गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, संभलकर भाई कीचड़ में गिर गये तो स्कूल नहीं घर जाना पड़ेगा |

गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, संभलकर भाई कीचड़ में गिर गये तो स्कूल नहीं घर जाना पड़ेगा

Chilpi

Chilpi

  • शिक्षा की चाह में कीचड भरी राह रोज पार कर जाते है वनांचल के बच्चे

चिल्फीघाटी। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ Gadhbo Nava Chhattisgarh की तर्ज पर स्कूली शिक्षा व बच्चों के लिए अनेक तरह के मुलभूत सुविधाओं के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। किन्तु वनांचल क्षेत्रों में आज भी लोग मुलभूत सुविधाओं से जूझते नजर आ जाते है। ऐसा ही कुछ चिल्फी Chilpi से नजदीकी ग्राम सिवनीकला के बैगा पारा का हाल है। यहां स्कूली बच्चे हर रोज इस कीचड भरे रास्ते से गुजरकर शिक्षा ग्रहण करने स्कूल जाते है।

कभी-कभी तो कोई बच्चा इस कीचड में फिसलकर गिर भी जाता है तो उसे स्कूल जाने के बजाय कपडा बदलने मजबूरी में घर जाना पडता है लेकिन वनांचल के बच्चे आज भी इस कीचड भरी राह को पार करने मजबूर है।

जब इस विषय में ग्राम के सरपंच से सडक निर्माण को लेकर बात की कई तो उन्होने कहा कि इस मार्ग के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी थी लेकिन सरकार के बदलते ही राशि वापस ले ली गई और आज तक यह सडक निर्माण पूरा ना हो सका। समय तो बदल गया पर बच्चों की यह परेशानी आसान में नहीं बदल पाई।

Chilpi

मसलन आज तक यह सडक निर्माण नहीं हो पाया। इस मार्ग में सिर्फ स्कूली बच्चे ही नहीं आसपास के लोग व आवागमन करने वाले ग्राम के लोग भी प्रभावित हो रहे है। कहते है कि ग्रामों के विकास की पहचान सड़क से होती है आजादी के 72 सालों के बाद भी वनांचल के कई गांव में आज भी सडक नहीं है।

कीचड़मय रास्तों से ग्रामीण व स्कूली बच्चे आना-जाना करते है। कुछ ऐसा ही हाल ग्राम पंचायत सिवनीकला के बैगा पारा का है। जहाँ पक्की सड़क के अभाव में बारिश के इस मौसम में दलदल व कीचड़मय रास्तों से आवागमन करने मजबूर है।

ग्रामीण बृजलाल, पंडरू सिंह बैगा, पुनऊ बैगा, धुरसिंह, संतु व स्कूली बच्चे बिसनू, कोमल, जोहन, मालकिन, छबिलाल, लक्ष्मी ने बताया की कीचड़मय रास्ता होने से स्कूल आने जाने में दिक्कत होती है। सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में होती है। ऐसे में कभी-कभी कीचड़ के कारण स्कूल भी नही जा पाते है। बताया जाता है की गांव के सभी मोहल्लों के लिए पूर्व सरकार द्वारा लाखों रुपये की घोषणा हुई थी पर सरकार बदलने से घोषित राशि निरस्त हो गया। जिसके कारण पक्की सड़क नही बन पाया और आज भी गांव के बैगा आदिवासी कीचड़मय रास्तों से आवागमन करते है।

सरपंच बोले स्वीकृति हुई है

बैगा मोहल्ले में सीसी सड़क निर्माण के लिए 5-5 लाख रुपये की स्वीकृति हुई है। सरकार बदलने से स्वीकृति राशि निरस्त होने से सड़क नही बन पाया है। पक्की सड़क निर्माण के लिए फिर से पंचायत द्वारा प्रस्ताव बनाकर सीसी सड़क की मांग की है जैसे ही स्वीकृति मिल जायेगी, पक्की सड़क का निर्माण किया जायेगा।
दीनदयाल परते, सरपंच, ग्राम पंचायत सिवनीकला

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *