BIG BREAKING : रायपुर-जगदलपुर राजमार्ग पर दो बसों में टक्कर, दो की मौत, दर्जनों घायल
-
रायपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरुर के पास हुई हादसा
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी dhamatri जिले के पास आज सुबह दो बड़ी यात्रियों बसों में टक्कर हो गई। इस घटना में दो लोगों की मौत की खबर है। जबकि 45 यात्री गंभीर रुप से जख्मी हो गये है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पायल बस सर्विस की यात्री बस सोमवार रात सुकमा से रायपुर के लिए निकली थी और दूसरी बस कांकेर ट्रैवल की रायपुर raipur से कोंटा konta के लिए निकली थी। दोनों ही बस जगदलपुर-धमतरी jagdalpur-dhamatri रोड पुट्टू ढाबा के समीप आमने सामने टकरा गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था की दोनों ही बसों के परखच्चे उड़ गये।
हादसे के बाद मदद के लिए पहुंची प्रशासन की टीम
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मदद के लिए घटना स्थल पर जुट गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में एक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे बस ड्राइवर बस की स्टेरिंग में फंसा हुआ था। काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया। वहीं हादसे में कई यात्री घायल है जिन्हें उपचार के लिए धमतरी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों की इलाज के लिए हर संभव मदद कर रही है।