Corona in CG 2021 : 25 दिन में 12 गुना बढ़ी संक्रमण की रफ्तार, देखें पिछले साल से तुलना, और इस साल अपने ही रिकॉर्ड कैसे तोड़ रहा कोरोना

Corona in CG 2021 : 25 दिन में 12 गुना बढ़ी संक्रमण की रफ्तार, देखें पिछले साल से तुलना, और इस साल अपने ही रिकॉर्ड कैसे तोड़ रहा कोरोना

corona in cg 2021, corona cases in chhattisgarh in march 2021, chhattisgarh corona, navpradesh, 

corona in cg 2021

Corona in CG 2021 : एक मार्च को जहां प्रदेश में एक दिन में सिर्फ 256 मरीज मिले थे वहीं 25 दिन बाद 26 मार्च को एक ही दिन में 2665 नए संक्रमित मिल है

रायपुर/नवप्रदेश। Corona in cg 2021 : कोरोना मरीजों के आंकड़े प्रदेश में जिस गति से बढ़ रहे हैं, उन्हें देखते हुए अब यह कहना अतिशंयोक्ति नहीं होगा कि अभी नहीं संभले तो विकराल हो संक्रमण बड़ा संकट खड़ा कर सकता है।

आंकड़े इसकी स्पष्ट गवाही दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक एक मार्च को जहां प्रदेश में एक दिन में सिर्फ 256 मरीज मिले थे वहीं 25 दिन बाद 26 मार्च को एक ही दिन में 2665 नए कोरोना (corona in cg 2021)

संक्रमित मिल है- 12 गुना अधिक। दूसरे शब्दों में महज 25 दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 12 गुना बढ़ गई है। और यह क्रम बदस्तूर जारी है।

ये आंकड़े इसलिए भी चिंताजनक हैं क्योंकि उक्त दिनों में टेस्टिंग 12 गुना नहीं बढ़ी है। 1 मार्च को करीब 27 हजार सैंपल टेस्ट किए गए थे, जबकि 26 मार्च को 38 हजार 375 सैंपल टेस्ट टेस्ट किए गए हैं। यानी थोड़ी बढ़ी टेस्टिंग में पॉजिटिविटी रेट कहीं अधिक बढ़ गया है।

पिछले साल के पिक समय में भी नहीं थी इतनी रफ्तार

यदि एक दिन में मिलने वाले कोराना संक्रमितों के इस साल के आंकड़ों की पिछले साल के इन्हीं आंकड़ों से तुलना करे तो इस साल स्थिति ज्यादा ङ्क्षचताजनक है। पिछले वर्ष अगस्त व सितंबर माह में कोरोना संक्रमण पिक पर था। 20 अगस्त को प्रदेश में 1052 नए संक्रमित मिले थे। फिर दो सितंबर को 2269 मिले। यानी 13 दिन में रफ्तार दोगुनी हुई। फिर 12 सितंबर को 3120 केस मिले और 26 सितंबर को 3896। जबकि इस साल 25 दिन में 12 गुना ज्यादा नए संक्रमित (एक दिन में) मिले हैं।


इस साल अपने की रिकॉर्ड को ऐसे पछाड़ रहा वायरस :

इस वर्ष 1 मार्च से 15 मार्च तक 4 लाख 5 हजार 560 सैंपल टेस्ट हुए हैं। इसके विरुद्ध 5414 कोरोना (corona in cg 2021) पॉजिटिव केस मिले। जबकि 26 मार्च को एक ही दिन में किए गए 38375 सैंपल टेस्टिंग में पॉजिटिव केस 2665 मिले हैं।


प्रति 10 लाख आबादी में टेस्टिंग में छग का छठा नंबर :

प्रदेश में प्रतिदिन प्रति 10 लाख आबादी पर 1303 टेस्ट किए जा रहे हैं। टेस्टिंग के इस आंकड़े के लिहाज से छत्तीसगढ़ देश में छठा शीर्ष राज्य हैं। प्रति 10 लाख आबादी पर महाराष्ट्र में प्रदेश की तुलना में कम टेस्ट हो रहे हैं। जबकि जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, दिल्ली, केरल व कर्नाटक में अधिक टेस्ट हो रहे हैं।


पिछले वर्ष की तुलना में अधिक आ रहे गंभीर मरीज

corona in cg 2021, corona cases in chhattisgarh in march 2021, chhattisgarh corona, navpradesh, 

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। यहीं नहीं इस बार पिछली बार की तुलना में गंभीर मरीज अधिक आ रहे हैं। इनमें गंभीर स्तर का संक्रमण देखा जा रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एम्स में ऑक्सीजन बेड बढ़ाए जा रहे हैं। स्थिति को देखते हुए मैं लोगों से यही कहूंगा कि पात्र लोग टीका जरूर लगवाएं और सभी लोग भीड़-भाड़ व अनावश्यक यात्रा से बचे तथा कोरोना गाइडलाइन का हर स्थिति में पालन करे।

डॉ. (प्रो.) नितिन एम नागर, डायरेक्टर, एम्स


आंकड़े दे रहे सतर्क हो जाने का संकेत

आंकड़े हमें सतर्क व सावधान हो जाने का संकेत दे रहे हैं। लोगों को चाहिए कि वे इस वायरस को हल्के में बिल्कुल भी न लें और कोरोना गाइडलान का पालन करें। भीड़-भाड़ व अनावश्यक यात्रा से बचें।

डॉ. सुभाष पांडे, मीडिया प्रभारी, राज्य कोविड कमांड सेंटर

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *