BREAKING : बोड़ला में गिरे ओले और बिजली, तीन मवेशियों की मौत, फसलों को नुकसान…

BREAKING : बोड़ला में गिरे ओले और बिजली, तीन मवेशियों की मौत, फसलों को नुकसान…

Kawardha Unseasonable Rain, kawardha hail storm, navpradesh,

kawardha unseasonable rain

Kawardha Unseasonable Rain : रबी फसलों को भी पहुंचा नुकसान

बोड़ला(कवर्धा)/नवप्रदेश। Kawardha Unseasonable Rain : फरवरी की बमौसम बारिश कवर्धा के बोड़ला ब्लॉक में आफत बनकर बरसी। विकासखंड के कई गांवों में तेज बारिश के साथ नींबू के आकार के ओले भी गिरे, जिससे चना, गेहूं आदि की रबी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हुईं। तरेगांवजंगल क्षेत्र के लीला दादर में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गई। ग्राम लीला दादर के निवासी सुकलु बैगा ने बताया की मंगलवार की सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनके तीन बैलों की मौत हो गई।

तरेगांव जंगल थाना को इसकी सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी मनोज साहू ने मृत मवेशी का पीएम कराने पशु चिकित्सालय को पत्र लिखा है। सुकलु बैगा ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *