बुरा न मानो कोरोना है ! ‘फर्जी टीकाकरण’ का Video वायरल, स्वास्थ्य मंत्री बोले…
Covid Vaccination Fake Video : दो चिकित्सा अधिकारी कैमरे के सामने टीका लगवाने का पोज दे रहे हैं
बंगलुरु/ए.। Covid Vaccination Fake Video: कोरोना वैक्सीन के फर्जी टीकाकरण बताए जा रहे वीडियो पर स्वास्थ्य मंत्री ने हकीकत बताई है। दरअसल कर्नाटक में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो चिकित्सा अधिकारी कैमरे के सामने टीका लगवाने का पोज दे रहे हैं, लेकिन वास्तव में उन्हें सुई नहीं लगाई जा रही थी।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद विपक्षी दलों को भाजपा को आड़े हाथों लेने का मौका मिल गया। एक विपक्ष के नेता ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जहां भी भाजपा सरकार वहां फर्जीवाड़ा, यहां तक कि टीकाकरण में भी । आखिर कोविड वैक्सीनेशन के प्रचार-प्रसार में यह फर्जीवाड़ा क्यों।
ये कहा स्वास्थ्य मंत्री :
तुमकुर के टीकाकरण (Covid Vaccination Fake Video) केंद्र पर इस वीडियो पर राजनीति गरमाने के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्यमंत्री डॉक्टर सुधाकर ने इस पूरे घटनाक्रम के पीछे की कहानी बताई। उन्होंने बताया कि वीडियो में जो चिकित्सा अधिकारी दिख रहे हैं उन्होंने पहले ही वैक्सीन लगा ली थी, लेकिन फोटो लेेने के आग्रह पर वे कैमरे के सामने टीका लगवाने का पोज दे रहे थे। इतनी सी बात पर हंगामा मचाने की कोई जरूरत नहीं है।