वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अविभाजित मप्र के पूर्व सीएम मोतीलाल वोरा पंचतत्व में विलीन
Motilal Vora Last Rites : -शिवनाथ नदी धाम पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
-सीएम बघेल समेत मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने दी अंतिम विदाई
-मप्र के सीएम चौहान, मप्र कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत भी रहे मौजूद
दुर्ग/रायपुर/नवप्रदेश। Motilal Vora Last Rites : वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। दुर्ग के शिवनाथ मुक्तिधाम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े बेटे अरुण वोरा ने उन्हें मंत्रोच्चार के बीच मुखाग्रि दी। राज्यपाल अनुसुईया उईके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्योंं के साथ ही पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह समेत विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी उन्हें अंतिम विदाई दी।
अंतिम संस्कार में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मप्र कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कई दिग्गज शामिल हुए। इससे पहले विशेष विमान से मोतीलाल वोरा की पार्थिव देह रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट लाई गई। यहां कांग्रेस के कई नेता और विधायक मौजूद थे।
उन्होंने कंधा देकर मोतीलाल वोरा (Motilal Vora Last Rites) की पार्थिव देह को फूलों से सजे वाहन में रखा। यहां सभी के चेहरे पर भावुकता नजर आ रही थी। कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय की मौजूदगी में एयरपोर्ट में मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस के दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा का पार्थिव शरीर रायपुर विमानतल पहुंचने के बाद माहौल गमगीन हो गया।
एयपोर्ट पर संसदीय सचिव उपाध्याय ने संभाला मोर्चा
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे। जैसे ही विशेष विमान मातीलाल वोरा का पार्थिव शरीर लेकर विमानतल पहुंचा विकास उपाध्याय अगवा हो कर उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजी गाड़ी में रखने कंधा लगाया।
राजीव भवन में सीएम ने दिया कांधा
विमान तल से मोतीलाल वोरा की पार्थिव देह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंची। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हे कांधा दिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, विधायक कुलदीप जुनेजा, मंत्री उमेश पटेल, मंत्री शिव कुमार डहरिया, मोतीलाल वोरा के पुत्र और दुर्ग के विधायक अरुण वोरा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता यहां मौजूद रहे।
वोरा निवास के सामने उमड़ा जन सैलाब
मोतीलाल वोरा की पार्थिव देह पद्मनाभपुर दुर्ग में उनके निवास पहुंचने से पहले ही यहां पर बड़ी तादात में बाबू जी के अंतिम दर्शन के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। सांसद विजय बघेल भी मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा दिनभर के लिए स्थगित
शीत सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विधानसभा में भी मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सत्ता पक्ष व विपक्ष के सदस्यों ने वोरा के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए उनसे जुड़े अपने जीवन के
संस्मरण सुनाए। इस दौरान सभी सदस्य भाव विभोर हो गए। अंत में दो मिनट का मौन धारण किया गया। जिसके बाद उपाध्यक्ष मोहन मंडावी ने कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।