kisan: किसान आत्महत्या मामले की उच्च स्तरीय जांच हो-कौशिक
रायपुर। kisan: नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अभनुपर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तोरला में किसान द्वारा किए गए आत्महत्या मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है।
नेताप्रतिपक्ष श्री कौशिक ने जारी अपने बयान में कहा कि एक ओर प्रदेश में लगातार किसान (kisan) आत्महत्या कर रहे है वहीं दूसरी ओर प्रशासन राजनीति करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू के क्षेत्र के ग्राम तोला में एक किसान ने आत्महत्या कर ली।
मृतक किसान (kisan) ने अपनी फसल को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन नकली दवाई के चलन के कारण उसकी फसल बच नहीं पायी जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। श्री कौशिक ने कहा कि बाजार में नकली दवाई का चलन है जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है।
एक ओर जहां नकली दवाई के कारण फसल बर्बाद हो रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने किसानों का धान एक दिसंबर से खरीदने का निर्णय लिया है, जिसके चलते किसानों को धान की रखवाली करनी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में 01 से 15 नवंबर तक धान की खरीदी की जाती थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने 01 दिसंबर से धान खरीदने का निर्णय लिया है इसका क्या कारण है?
श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश के रायपुर और महासमुंद जिले में किसानों (kisan) द्वारा आत्महत्या की घटनाएं लगातार हो रही है। किसान आत्महत्या ना करे इसके लिए सरकार को कोई कार्यवाही या प्रयास करना चाहिए।
नेताप्रतिपक्ष ने आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों को मुआवजा राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करने के साथ आत्महत्या के कारण का पता लगाने उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है।