नवप्रदेश स्पेशल में पढ़िए Aaj-Bebaaq : दागियों को टिकट देने के मामले में दरियादिली

नवप्रदेश स्पेशल में पढ़िए Aaj-Bebaaq : दागियों को टिकट देने के मामले में दरियादिली

Aaj-Bebaaq, Tainted, Ticket to In case of giving,Generously,

Aaj-Bebaaq

Aaj-Bebaaq : कोरोनाकाल में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार भी कई बाहुबली मैदान में ताल ठोक रहे हैं। सभी दलों ने दागियों को टिकट देने के मामले में दरियादिली दिखाई है।

कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक इन दागियों में से कई चुनाव जीतने में कामयाब भी हो जाएंगे।बाहुबल, धनबल और जातिबल की बदौलत आपराधिक पृष्ठभूमि के तथाकथित नेता पहले भी माननीय बनते रहे हैं, इस बार भी बनेंगे। (Aaj-Bebaaq)

ये सभी खुला चैलेंज देते है कि रोक सको तो रोक लो। मतदाताओं के सामने कोई विकल्प ही नहीं है। इस बार भी वो इन दागियों को जीताकर खुद हारेंगे।

You may have missed