BREAKING हाथरस : ADG बोले- युवती से रेप नहीं हुआ, चोट की वजह से हुई मौत |

BREAKING हाथरस : ADG बोले- युवती से रेप नहीं हुआ, चोट की वजह से हुई मौत

UP Police, ADG Prashant Kumar, Claimed, woman whose death, Not raped,

UP ADG Law & Order Prashant Kumar


हाथरस/ए.। यूपी पुलिस (UP Police) के एडीजी प्रशांत कुमार (ADG Prashant Kumar) ने दावा (Claimed) किया है कि हाथरस में 19 साल की युवती (woman whose death) जिसकी मृत्यु हो गई उसके साथ रेप (Not raped) नहीं हुआ।

एडीजी (ADG Prashant Kumar) ने यह भी कहा कि लड़की की मौत गले में लगी चोट और सदमे के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं फॉरेंसिक रिपोर्ट से भी इस घटना में साफ जाहिर हो रहा है कि उसके साथ बलात्कार नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि एडीजी प्रशांत कुमार (ADG Prashant Kumar)ने कहा कि युवती की मौत होने से पहले उसने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया था जिसमें बलात्कार होने की बात नहीं कही। पुलिस ने यह भी बताया कि उसके साथ युवको ने मारपीट की।

उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने हाथरस मामले में तुरंत कार्रवाई की और अब हम उन लोगों की पहचान करेंगे जिन्होंने माहौल खराब करने और प्रदेश में जातीय हिंसा भड़काने की कोशिश की।

Nav Pradesh | प्रियंका गाँधी का वह सवाल, जिसका जवाब नहीं है सीएम योगी आदित्यनाथ के पास?

https://www.youtube.com/watch?v=Uy2ZfdUaGnc

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed