Cruelty to Animal : दुर्ग में भाजपा नेत्री के कुत्ते की बेरहमी से हत्या, पहले अधमरा किया, फिर पेड़ से बांध सरिया से वार, प्राइवेट पार्ट भी काट दिया

Cruelty to Animal : दुर्ग में भाजपा नेत्री के कुत्ते की बेरहमी से हत्या, पहले अधमरा किया, फिर पेड़ से बांध सरिया से वार, प्राइवेट पार्ट भी काट दिया

cruelty to animals, durg bjp leader dog killed, navpradesh,

cruelty to animal

दुर्ग/नवप्रदेश। पशुओं के प्रति क्रूरता (cruelty to animals) का विभत्स मामला शायद ही इससे पहले कभी देखा या सुना होगा आपने। दुर्ग (durg bjp leader dog killed) की भाजपा नेत्री हिमा साहू के जर्मन प्रजाति के कुत्ते ‘टॉमीÓ की कुछ लोगों ने गणेश विसर्जन के दिन इतनी बेरहमी से हत्या कर दी कि जिसने भी कुत्ते के शव को देखा उसके मुंह से यही निकला कि ‘पशु में इतनी क्रूरता नहीं होती’!

हिमा ने बताया-‘आरोपियों ने टॉमी को पहले लाठी-डंडों व शरिया से मार-मार कर अधमरा कर दिया। फिर उसे घसीटकर लेकर गए और पेड़ से बांध दिया। इसके बाद उन हैवानों ने सरिए से टॉमी के सिर पर कई वार किए। उसकी आंख फोड़ दी। उसके पेटे में जगह-जगह सरिया घुसा दिया। यहां तक कि उसका प्राइवेट पार्ट तक काट दिया।Ó

पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं हिमा साहू

हिमा साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य

पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिमा साहू दुर्ग (durg bjp leader dog killed) जिले के चिखली स्थित एसबी गोल्फ कॉलोनी में रहती है। पुश के प्रति कूरता (cruelty to animals) के इस मामले में हिमा साहू ने जेवरा सिरसा थाना चौकी में संदेह के आधार पर चार लोगोंं के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की तो उनमें से एक प्रदीप नाम के शख्स ने कबूल किया कि उसने ही कुत्ते को मारा है। लेकिन पुशओं के प्रति क्रूृरता (cruelty to animals) के इस मामले्र में हीमा साहू का कहना है कि- ‘मेरे टॉमी को किसी अकेले के द्वारा मारा जाना संभव नहीं है। प्रदीप के साथ मेरे द्वारा संदेह जताए गए कुछ अन्य लोगों ने भी प्रदीप के साथ मिलकर टॉमी को मारा है।Ó

सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लडऩे को तैयार हूं : हीमा

हिमा का कहना है कि टॉमी को उन्होंने बच्चे की तरह पाला है। उसके चले जाने से बच्चे उदास हैं। वो खाना तक नहीं खा रहे। टॉमी को न्याय दिलाने व आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़े तो वहां भी जाएंगी।

उन्होंने आरोपी की इस दलील को सिरे से खारिज कर दिया कि कुत्ता उसे काटने के लिए दौड़ा था। हीमा ने कहा कि आज तक ऐसा कोई मामला नहीं जब उनके टॉमी ने किसी को काटा हो। हीमा ने प्रदीप की उस बात को झूठा बताया कि उसने कुत्ते को सिर्फ डंडे से मारा। हीमा ने सवाल किया कि यदि कुत्ते को डंडे से मारा जाता तो क्या उसके शरीर पर इतने गहरे जख्म हो जाते।

हमारी जान को भी खतरा

भाजपा नेत्री ने कहा कि उनकी जान को भी खतरा है। जिन्होंने टॉमी को मारा उन्हें पता था कि हम टॉमी से कितना प्यार करते थे। उन्होंने पहले हमें सीधे तौर पर नुकसान न पहुंचाते हुए टॉमी को बेरहमी से मारा। अब हमारा परिवार डर में है। मैं एक-दो दिन में एसपी साहब से मिलकर अपने परिवार को सुरक्षा देने का आग्रह करूंगी।

मैडम ने कॉलोनी के कुछ अन्य लोगोंं पर भी संदेह जताया था, लेकिन प्रदीप ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने ही कुत्ते को मारा है। प्रदीप ने पूछताछ में बताया कि कुत्ता उसको काटने के लिए दौड़ा था। कुत्ते को घसीटते हुए ले जाया गया था प्रदीप के खिलाफ धारा 429 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।
-श्री खान, एएसआई तथा मामले के जांच अधिकारी

https://www.youtube.com/watch?v=K7dCqtvPGXE

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *