पति से नाराज बहू को कमर पर उठा दुलार करने लगी सास, फिर हुआ ये, देखें वीडियो |

पति से नाराज बहू को कमर पर उठा दुलार करने लगी सास, फिर हुआ ये, देखें वीडियो

mother in law, daughter in law, viral video, love, navradesh,

daughter in law, mother in law, love,

कोलकाता/नवप्रदेश। कहते हैं सास (mother in law) कभी भी बहू (daughter in law) की मां नहीं बन सकती। लेकिन यह मान्यता झूठी साबित हो गई है। जी हां, एक वायरल वीडियो (viral video) देखकर आप कहेंगे कि सास भी बहू को मां का प्यार (love) देती है।  

सोशल मीडिया पर आए दिन अजग-गजब वीडियाे वायरल होते रहते हैं। इसी क्रम में एक ऐसा वीडियाे वायरल (viral video) हुआ है, जिसमें एक सास (mother in law) ने अपनी बहू को बेटी की तरह अपनी कमर पर उठा लिया और उसे बेटी की तरह दुलार (love) करने लगी।

वीडियो देखने इस लिंक पर क्लिक करें- https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2101053463371421&id=100004003627153

दरअसल बहू (daughter in law)  अपने पति से कहा-सुनी के बात नाराज हो गई थी और पलंग पर गुस्से से लेट गई। लेकिन सास अपनी बहू की भावनाओं को समझते हुए उसे पलंग से सीधे अपनी कमर पर उठा लिया और दुलार करने लगी। सास का ये प्यार देखकर बहू के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *