BIG BREAKING: मप्र, छग में nisarg cyclone, इन जिलों में अतिवृष्टि के आसार, 109 साल में...

BIG BREAKING: मप्र, छग में nisarg cyclone, इन जिलों में अतिवृष्टि के आसार, 109 साल में…

nisarg, effect, madhya pradesh and chhattisgarh, heavy rain, navpradesh,

nisarg effect madhya pradesh chhattisgarh

रायपुर/भोपाल । चक्रवाती तूफान निसर्ग (nisarg cyclone) का असर (effect) मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ (madhya pradesh and chhattisgarh) में देखा जा रहा है। दोनों राज्यों में आज अतिवृष्टि (heavy rain) की आशंका जताई गई है।

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में तो बारिश शुरू भी हो चुकी है। खंडवा, बुरहानपुर में जोरदार बारिश देखी जा रही है। वहीं रायपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक छत्तीसगढ़ में निसर्ग के असर से पूर्वी मध्य प्रदेश से सटे जिलों में आज अतिवृष्टि (heavy rain) हो सकती है।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, कवर्धा, मुंगेली, कोरिया, बिलासपुर व अन्य कुछ जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। इस दौरान तेज हवा चलने के भी आसार हैं। चंद्रा ने यह भी बताया कि 109 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब अरब सागर में बना चंक्रवाती तूफन गुजरात से न टकराते हुए मुंबई के निचले हिस्से से टकराया है।

उधर मध्य प्रदेश के मौसम वैज्ञानिकों का मानना है निसर्ग (nisarg cyclone) के इस असर (effect) से मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ (madhya pradesh) को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। दोनों राज्याें में अतिवृष्टि (heavy rain) हो सकती है। हवाओं की गति भी 50 से 70 किमी प्रतिघंटा हो सकती है। कुछ वैज्ञानिकों के मुताबिक अरब सागर में बनने वाला तूफान समुद्री तटों से टकराकर पाकिस्तान की ओर बढ़ जाता है लेकिन इस बार यह भारत में रिटर्न हुआ है।

BIG BREAKING : 36गढ़ में 36 घंटे में मिले Covid 19 के 130 नए Positive, 44…

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *