Shivnath नदी हादसा : खुद के बच जाने और मां की मौत से दुखी बेटे ने लगा ली फांसी

Shivnath नदी हादसा : खुद के बच जाने और मां की मौत से दुखी बेटे ने लगा ली फांसी

shivnath river, car accident, youth, suicide, navpradesh,

shivnath river car accident


Shivnath में डूब गई थी कार, 24 घंटे बाद बेटे ने भी कर ली खुदकुशी


नवप्रदेश/ दुर्ग। शिवनाथ नदी (shivnath river) में शनिवार को अनियंत्रित होकर कार (car accident) समेत नदी में गिरने के बाद बचाए गए युवक (youth) ने देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी (suicide) कर ली। नदी में कार हादसे के दौरान साथ में युवक की मां भी बैठी थी जिसे बचाया नहीं जा सका था। मां की मौत का गम, पिता की बीमारी और घरू कलह से व्यथित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

हालाकि खुदकुशी (suicide) का कारण पुलिस ने पति-पत्नी में विवाद होना बताया है। दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने शनिवार दोपहर ग्राम बोरई दुर्ग निवासी जामवंती बाई साहू(58)और उनका बेटा वेद प्रकाश साहू(25) कार से दुर्ग से अपने गांव बोरई जा रहे थे तभी वे कोटनी के पास शिवनाथ नदी (shivnath river) में बने एनीकट से गुजर रहे थे, तभी कार अनियंत्रित होकर एनीकट से नीचे नदी में जा गिरी और कार डूबने के कारण मौके पर ही उसकी मां जामवंती की मौत हो गई, वहीं स्थानीय लोगों की मदद से युवक की जान बचाई जा सकी।

पति-पत्नी में हुआ था विवाद : पुलिस

इस बीच युवक ने कल देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने खुदकुशी का कारण पति-पत्नी में विवाद होना बताया है। झामबती साहू के पति शंकरसाहू आईटीआई से सेवानिवृत्त हुएहैं। उनकी तबीयत ठीक नहीं है। कुछ दिन पहले ही डॉक्टरों ने उसे कैंसर पीड़ित बताया था। पति की बीमारी सुनकर वह परेशान रहने लगी थी। परिवार के सदस्यों का कहना है कि इलाज के लिए जामवंतीबाई व उसका बेटा पैसा निकालने दुर्ग के एक बैंकआए थे। पैसा निकालकर घर लौट रहे थे तब उनकी कार (car accident) नदी में गिर गई थी।

बैंक से लौटते वक्त हुआ था हादसा

बताते हैं कि युवक के पिता को गंभीर रोग से पूरा परिवार तनाव में था। युवक अपनी मां के साथ दुर्ग के एक बैंक से पैसा निकालकर लौट रहा था। तभी बैंक से लौट रहे माँ- बेटे की कार नदी में गिर गई। बेटा तैरकर निकाल गया था पर मां की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक स्टेयरिंग फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर कार नदी में जा गिरी थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *