BIG BREAKING: छग में गुरुवार को दोपहर तक मिले 12 नए पॉजिटिव, सबसे…
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में गुरुवार को दोपहर तक 12 नए कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मिले। इसके साथ ही अब प्रदेश (chhattisgarh) में कोरोना के एक्टिव पॉजिटिव (corona positive) की संख्या बढ़कर 298 हो गई है।
WHO अब वो डब्ल्यूएचओ नहीं रहा, जिसे कोई भी देश….
गुरुवार को मुंगेली (mungeli) से सर्वाधिक 9 पॉजिटिव मिले। जबकि बिलासपुर से 2 तथा कांकेर से 1 पॉजिटिव केस मिला है। इस तरह राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 381 हो गई। इनमें से 83 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
BIG BREAKING: कोरोना को रोकने दे दी मानव बलि, आरोपी बोला- मुझे देवी ने…
उल्लेखनीय है कोरोना के मामले में बुधवार का दिन थोड़ी राहतभरा रहा था। बुधवार को 8 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। यानी आंकड़ा दहाई के अंक में नहीं थी। वहीं अब मुंगेली में कोरोना के एक्टिव पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 80 के पार चला गया है।
छग में गुरुवार को कुल 29 नए पॉजिटिव मिले, भर्ती मरीजों का आंकड़ा भी 300 पार
छत्तीसगढ़ का हाल
कुल मामले- 381
डिस्चार्ज हुए- 83
एक्टिव पॉजिटिव- 298