3 Idiots 2 : ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल हुआ कंफर्म!
3 Idiots 2
करीब 15 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘3 इडियट्स’ (3 Idiots 2) ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। तीन दोस्तों की कहानी पर बनी फिल्म ने लोगों ने हंसाया था और साथ ही बहुत ही खूबसूरत मैसेज भी दिया था। ऑडियंस ने तो आमिर खान, शरमन जोशी, माधवन और करीना कपूर जैसे स्टार्स को खूब पसंद किया और ये फिल्म देखते ही देखते हिट ही नहीं ब्लॉकबस्टर हो गई।
अब इस फिल्म (3 Idiots 2) के सीक्वल को लेकर अपडटे आया है जिसने हर किसी को एक्साइटेड कर दिया है। ‘3 इडियट्स 2’ का आना कंफर्म है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार हिरानी इस फिल्म के सीक्वल पर काफी समय से काम कर रहे थे। अब ‘3 इडियट्स 2’ की स्क्रिप्ट रेडी है और अगले सा 2026 में इसकी शूटिंग भी स्टार्ट हो जाएगी।
पिकंविला की रिपोर्ट के मुताबिक
3 इडियट्स 2 की स्क्रिप्ट तैयार है और टीम इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड है। उन्हें लगता है कि एक बार फिर मैजिकल फिल्म आ रही है और ये फनी है, इमोशनल है और पहली फिल्म की तरह ही एक मैसेज भी देगी। सीक्वल में उसी फिल्म की कहानी को आगे बढाया जाएगा।
क्लाइमैक्स में सारे कैरेक्टर अपने अपने जीवन में आगे बढ़ गए थे और सीक्वल में वो एक बार फिर नए एडवेंचर के लिए मिलेंगे। इस सीक्वल में रैंचो, फरहान, राजू और पिया एक बार फिर नए तरीके से एंटरटेन करेंगे।’ राजकुमार हिरानी के दिमाग में सीक्वल बनाने का आइडिया बहुत पहले से था लेकिन वो दादा साहेब फाल्के के बायोपिक पर काम कर रहे थे लेकिन अब ये फिल्म होल्ड पर है। इसी बीच उन्होंने 3 इडियट्स 2 पर काम किया।
‘3 इडियट्स 2’ की रिलीज डेट
आपको बता दें कि ‘3 इडियट्स‘ थियेटर में 24 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई थी। 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ की कमाई की थी। खबरों के मुताबिक ‘3 इडियट्स 2’ की शूटिंग 2026 में शुरु होगी। फिलहाल इसके रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
