हावड़ा-मुंबई रेल लाइन के छग स्थित सभी स्टेशन पर कोरोना स्क्रीनिंग अनिवार्य

हावड़ा-मुंबई रेल लाइन के छग स्थित सभी स्टेशन पर कोरोना स्क्रीनिंग अनिवार्य

corona chhattisgarh, cg government health department order, howrah mumbai rail line, screening at railway station, navpradesh,

corona chhattisgarh, howrah mumbai rail line

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona chhattisgarh) से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य विभाग (cg government health department order) की ओर हावड़ा-मुंबई रेल लाइन (howrah- mumbai rail line) पर हावड़ा तथा मुंबई से आने वाले मरीजों की अनिवार्य कोरोना (corona chhattisgarh) स्क्रीनिंग (screening at railway stations) के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग (cg government health department order) की सचिव निहारिका बारीक सिंह की ओर से सभी संभागायुक्तों को आदेश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि हावड़ा-मुंबइ रेल लाइन (howrah-mumbai rail line) पर प्रदेश में स्थित सभी रेलवे स्टेशनों पर हावड़ा व मुंबई से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग (screening at railway cg railway station) अनिवार्य रूप से की जाए।

corona chhattisgarh, cg government health department order, howrah mumbai rail line, screening at railway station, navpradesh,
corona chhattisgarh, howrah mumbai rail line order

किसी मरीज में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर पूर्व में निर्देशित निर्देशानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार दिल्ली की ओर से आने वाले यात्रियों की भी कोरोना स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से की जाए। इसके अलावा आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी गांवों में कोटवार मितानिनों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों व उनसे बचाव आदि की जानकारी आम जनता को उपलब्ध कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *