Raipur Police Secret Operation : रायपुर के स्पा सेंटर बने अनैतिक गतिविधियों का गढ़…? गुप्त ‘ऑपरेशन साइलेंट सर्ज’ में बड़े खुलासे…

Raipur Police Secret Operation : रायपुर के स्पा सेंटर बने अनैतिक गतिविधियों का गढ़…? गुप्त ‘ऑपरेशन साइलेंट सर्ज’ में बड़े खुलासे…

रायपुर, 26 मई| Raipur Police Secret Operation : राजधानी रायपुर में सोमवार की शाम स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे अवैध धंधों पर पुलिस ने कड़ा शिकंजा कसा है। एक गुप्त ऑपरेशन के तहत शहर के चारों कोनों में एकसाथ दबिश देकर “ऑपरेशन साइलेंट सर्ज” को अंजाम दिया गया। इस सुनियोजित रेड में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं, जिससे साफ संकेत मिलता है कि कुछ स्पा सेंटर, मसाज सेवाओं की आड़ में अनैतिक और संदिग्ध गतिविधियों का अड्डा बन चुके हैं।

पुलिस ने कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा। चार टीमों ने चार दिशाओं में एकसाथ छापेमारी की। इस ऑपरेशन में सीएसपी स्तर के अधिकारी, महिला पुलिसकर्मी, और स्पेशल इंटेलिजेंस विंग शामिल (Raipur Police Secret Operation)रहे। स्थानीय लोगों द्वारा कई दिनों से आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह बड़ा कदम उठाया गया।

छापेमारी में क्या मिला?

कई स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामग्री जब्त

महिलाओं और युवतियों से पूछताछ, व्यक्तिगत जानकारी एकत्र

कई संचालक हिरासत में, पूछताछ और दस्तावेज़ों की जांच जारी

कुछ स्थानों पर कैमरे और संदिग्ध रिकॉर्ड भी जब्त किए गए

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

सीएसपी स्तर के अधिकारियों ने स्पष्ट कहा, “अगर प्रारंभिक जांच में अनैतिक गतिविधियों की पुष्टि होती है तो संबंधित स्पा सेंटर्स के लाइसेंस तत्काल रद्द (Raipur Police Secret Operation)किए जाएंगे और भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed