Urvashi Rautela Cannes 2025 look : ब्लैक टाफेटा में उर्वशी रौतेला ने कान्स 2025 की रेड कार्पेट पर लिखी नई इबारत...ग्लैमर और ग्रेस की मिसाल बनीं ‘क्वीन ऑफ कान्स...

Urvashi Rautela Cannes 2025 look : ब्लैक टाफेटा में उर्वशी रौतेला ने कान्स 2025 की रेड कार्पेट पर लिखी नई इबारत…ग्लैमर और ग्रेस की मिसाल बनीं ‘क्वीन ऑफ कान्स…

कान्स/नई दिल्ली।19 मई| Urvashi Rautela Cannes 2025 look : हर साल की तरह इस साल भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में रेड कार्पेट पर सितारों की रौनक रही, लेकिन इस बार जिस नाम ने सभी हेडलाइन्स चुरा ली, वो थीं उर्वशी रौतेला। ब्लैक टाफेटा और सिल्क से बने 61 लाख की कस्टम डिज़ाइनर गाउन में उनकी एंट्री ने न सिर्फ कैमरों की फ्लैश लाइट्स जगा दीं, बल्कि पूरी दुनिया को यह जताया कि इंडियन फैशन अब सिर्फ़ लोकल नहीं, इंटरनेशनल ग्लैमर का चेहरा बन चुका है।

लेबनानी डिजाइनर नाजा सादे द्वारा तैयार की गई इस गाउन में उर्वशी की मौजूदगी किसी रॉयल शाही अंदाज़ से कम नहीं (Urvashi Rautela Cannes 2025 look)थी। कॉर्सेटेड बॉडिस, डीप नेकलाइन और फुल मैश स्लीव्स के साथ उनका लुक परंपरा और मॉडर्निटी का परफेक्ट ब्लेंड था।

जहां कई पोर्टल इस लुक को “महंगा”, “हसीन” और “क्लासी” बता रहे हैं, वहीं इस खबर का असल सार ये है कि उर्वशी रौतेला अब फैशन को सिर्फ शो नहीं बल्कि स्टेटमेंट बनाने की कला में पारंगत हो चुकी (Urvashi Rautela Cannes 2025 look)हैं। यह सिर्फ एक आउटफिट नहीं, बल्कि उनकी खुद की एक सोच थी — कि भारतीय महिलाओं को किसी भी ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर खुद को पूरे आत्मविश्वास से प्रस्तुत करना चाहिए।

कई फैशन क्रिटिक्स का मानना है कि उर्वशी अब फैशन से आगे बढ़कर कल्चरल रिप्रेजेंटेशन की आइकन बन रही हैं — एक ऐसी अभिनेत्री जो रैंप से लेकर स्क्रीन तक ग्लोबल पहचान गढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed