आज का बेबाक : आतंक का पर्याय पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की जाये

A big surgical strike should be done against Pakistan which is synonymous with terror
A big surgical strike should be carried out against Pakistan: पता नहीं कब तक रूंधे कंठ से और नहीं बस और नहीं गम के प्याले और नहीं… गाते रहेंगे और अपना खून खौलाते रहेंगे? पाकिस्तानी आतंकवादी निर्दोषों का लहू बहाते रहेंगे। पहलगाम की घटना पर निंदा के कॉपी पेस्ट से भारतीयों के रिसते जख्मों पर मरहम नहीं लगेगा।
सब्र का पैमाना छलक गया है। जम्मू कश्मीर में बचे खुचे आतंकवादियों और उनके हिमायतियों के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर उन्हें जहन्नुम रसीद किया जाये। आतंक का पर्याय बन चुके पाकिस्तान के खिलाफ भी बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की जाये। यही मृतकों को देश की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।