बेबाक : एकनाथ शिंदे ने बोले मुझे हलके में लेना भारी पड़ेगा…

बेबाक : एकनाथ शिंदे ने बोले मुझे हलके में लेना भारी पड़ेगा…

Eknath Shinde said that taking me lightly will prove costly...

Eknath Shinde said that taking me lightly will prove costly...

Eknath Shinde said that taking me lightly will prove costly…: एक कहावत है कि समझदार के लिए इशारा काफी होता है अब यह बात अलग है कि ऐसी इशारेबाजी को समझने में अच्छे अच्छे लोगों के दिमाग का दही हो जाता है। फिर भी कुछ लोग यह गाते रहते हैं कि – इशारों को अगर समझो तो राज को राज ही रहने दो…।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इशारा किया है कि मुझे हलके में लेना भारी पड़ेगा। जाहिर है वे कहीं पर निगाहें रखकर कहीं निशाना साध रहे हैं। समझने वाले इसे समझ जायें और न समझे वे अनाडी कहलायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *