बेबाक : मनीष सिसोदिया ने चुनाव हारते ही अपने विधायक कार्र्यालय पर झाडू फेर दिया

बेबाक : मनीष सिसोदिया ने चुनाव हारते ही अपने विधायक कार्र्यालय पर झाडू फेर दिया

Manish Sisodia swept his MLA's office as soon as he lost the election

Manish Sisodia swept his MLA's office as soon as he lost the election

Manish Sisodia swept his MLA’s office as soon as he lost the election: कहते है ना कि चोर चोरी से जा सकता है लेकिन हेरा फेरी से नहीं जाता। ठीक इसी तरह पद पर रहते जो भ्रष्ट माननीय सरकारी खजाने पर डाका डालते है वे पद से हटने के बाद अपनी चोरी चकारी से चिंदी चोरों को भी शर्मिंदा कर देते है।

शराब घोटाले के आरोपी नई दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनाव हारते ही पड़पड़ गंज के अपने विधायक कार्र्यालय पर झाडू फेर दिया। एसी, टीवी और महंगे फर्निचर सब गायब कर दिए। ये है कट्टर ईमानदारों की हकीकत। जो भागते भूत की लंगोटी लूटने से बाज नहीं आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *