110 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाला विमान, कुछ ही सेकंड में हुआ क्रैश, भयानक VIDEO
-कजाकिस्तान हादसे का चौंकाने वाला वीडियो आया सामने
कजाकिस्तान। Plane Crash Kazakhstan: कजाकिस्तान के अक्ताउ एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि विमान में 110 यात्री सवार हैं। मिली जानकारी के मुताबिक विमान में सवार कुछ लोग बच गए हैं। इस बीच हादसे से जुड़ा एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरा हादसा कैद हो गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल (Plane Crash Kazakhstan) हो रहे इस वीडियो में विमान को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अचानक तेज गति से जमीन की ओर आते देखा जा सकता है। कुछ सेकंड बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है। वीडियो में धमाका भी सुना जा सकता है। विस्फोट के बाद आग की लपटें और धुएं का गुबार हवा में उठता दिख रहा है।
बताया जा रहा है कि विमान अजऱबैजान एयरलाइंस द्वारा संचालित किया जा रहा था। यह रूस के चेचन्या में बाकू से ग्रोज़्नी के लिए रवाना हुआ था, लेकिन ग्रोज़्नी में कोहरे के कारण इसका मार्ग बदल दिया गया। विमान हादसे के बाद रेस्क्यू का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें विमान का पिछला हिस्सा दिख रहा है, जबकि अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त है।
कुछ बचावकर्मियों को क्षतिग्रस्त विमान से जीवित बचे लोगों को बाहर निकालते हुए भी देखा गया है। वीडियो में दुर्घटना के एक घंटे बाद विमान के कुछ हिस्सों से धुआं निकलता हुआ दिखा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कजाकिस्तान (Plane Crash Kazakhstan) के आपातकालीन मंत्रालय ने दोपहर 2 बजे बयान जारी कर बताया कि अजरबैजान एयरलाइंस दुर्घटना में 42 लोगों के मारे जाने की आशंका है। वहीं इस विमान में बैठे यात्रियों की जानकारी भी सामने आई है। विमान में अजरबैजान के 37, रूस के 16, कजाकिस्तान के 6 और किर्गिस्तान के 3 यात्री सवार थे।