Four Habitual Criminals Expelled From The District : फरीद खान, शेख सरवर, यासीन अली और राजेश्वर उर्फ सोमू तड़ीपार

Four Habitual Criminals Expelled From The District : फरीद खान, शेख सरवर, यासीन अली और राजेश्वर उर्फ सोमू तड़ीपार

Four Habitual Criminals Expelled From The District :

Four Habitual Criminals Expelled From The District :

रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह और एसएसपी संतोष सिंह की अनुशंसा से जिलाबदर

रायपुर/नवप्रदेश। Four Habitual Criminals Expelled From The District : राजधानी रायपुर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर गौरव सिंह व एसएसपी संतोष सिंह ने सख्त एक्शन लिया है। रायपुर जिले के 4 आदतन अपराधियों को कलेक्टर और एसएसपी की अनुशंसा से फरीद खान, शेख सरवर, यासीन अली और राजेश्वर उर्फ सोमू तड़ीपार कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक जिले के आदतन अपराधी फरीद खान पिता अब्दुल हमीद उम्र 30 वर्ष साकीन बंधवापरा थाना पुरानी बस्ती, राजेश्वर उर्फ सोमू निषाद पिता सूरज निषाद उम्र 24 साल साकिन कंडरापारा थाना तिल्दा, शेख सरवर पिता शेख सत्तार उम्र 31 वर्ष चुनाभट्टी थाना गंज और यासीन अली पिता सराफत अली उम्र 37 साल साकिन दलदल सिवनी थाना पंडरी को तीन माह के लिए जिला बदर कर दिया है। पुलिस द्वारा दर्जनों अन्य आदतन बदमाशों के ऊपर जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर ऑफिस में भेजा गया है, जो प्रक्रिया में हैं l

रायपुर, महासमुंद,धमतरी, दुर्ग, बलौदा बाजार सीमा से बेदखल

कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की 5 ख के तहत् दाण्डिक प्रकरणों में पारित आदेश दिनांक 29/07/2024 अनुसार यह आदेश दिया है कि 24 घंटे के अन्दर जिला- रायपुर तथा समीपवर्ती राजस्व जिला महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, बलौदा बाजार जिले क्षेत्र से तीन माह की अवधि के लिए बाहर चले जाए और जब तक यह आदेश लागू रहेगा, बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिए इस जिले एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करना है। इन सभी को इस आदेश का तुरन्त पालन करने और पालन न करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

तड़ीपारों के ये हैं जरायम

0 इन बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई अपराध में चालान और कार्यवाहियां हुई है। फरीद खान के विरुद्ध वर्ष 2013 से लगातार मारपीट, चाकूबाजी, गुंडागर्दी, लूटपाट, जान से मारने की धमकी देने, वसूली, आर्म्स एक्ट एवं अवैध शराब बेचने आदि के कुल उन्नीस अपराध पंजीबद्ध है।

0 सोमू निषाद के खिलाफ 2015 से लगातार हत्या, छेड़छाड़, मारपीट, गुंडागर्दी, लूटपाट,जान से मारने की धमकी देने, छेड़छाड़, वसूली, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध घटित कर आमजन को आतंकित करने एवं उनके मध्य भय उत्पन्न करने में संलिप्त है। उसके विरुद्ध कल 12 अपराध और प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां हुई है।

0 शेख सरवर के खिलाफ 2009 से लगातार मारपीट, गुंडागर्दी, लूटपाट,जान से मारने की धमकी देने, वसूली जैसे गंभीर अपराध घटित कर आमजन को आतंकित करने एवं उनके मध्य भय उत्पन्न करने में संलिप्त है। उसके विरुद्ध कल 10 अपराध और प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां हुई है।

0 यासीन अली के खिलाफ 2010 से लगातार मारपीट, चाकूबाजी, गुंडागर्दी, लूटपाट,जान से मारने की धमकी देने, गांजा बेचना जैसे गंभीर अपराध घटित कर आमजन को आतंकित करने एवं उनके मध्य भय उत्पन्न करने में संलिप्त है। उसके विरुद्ध कल 17 अपराध और प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *