एमबीए कर आतंकी बना ये युवक, किया कुछ ऐसा कि...

एमबीए कर आतंकी बना ये युवक, किया कुछ ऐसा कि…

mba qualified terrorist, killed, navpradesh,

mba quallified terrorist

श्रीनगर/नवप्रदेश। एमबीए (mba qualified terrorist) कर चुका एक युवक आतंकी बन गया है। यह युवक जम्मू कश्मीर का है और इसका नाम हारुन वाणी है।

एमबीए (mba qualified terrorist)  तक पढ़ाई कर चुका यह युवक आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ गया। हालांकि डोडा जिले में हुई मुठभेेड़ में सुरक्षाबलों ने हारुन को मार गिराया (killed)।

डोडा जिले में हुई मुठभेड़ के दौरान हारुन के दोस्त को पकडऩे में भी सुरक्षाबलों को सफलता हासिल हुई है। हालांकि पकड़े गए आतंकी के नाम का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले पुलवामा जिले में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में हिजबुल व जैश के तीन आतंकी मारे गए थे (killed)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *