पोलोः रोमांचक इंडियन मास्टर्स पोलो चैम्पियनशिप में जिन्दल पैंथर ने अचीवर्स ब्ल्यू को 9-8 से हराया

पोलोः रोमांचक इंडियन मास्टर्स पोलो चैम्पियनशिप में जिन्दल पैंथर ने अचीवर्स ब्ल्यू को 9-8 से हराया

JINDAL PANTHER WINS THE COVETED INDIAN MASTERS POLO CHAMPIONSHIP

JINDAL PANTHER WINS THE COVETED INDIAN MASTERS POLO CHAMPIONSHIP

रायपुर । JINDAL PANTHER WINS POLO CHAMPIONSHIP: जाने-माने पोलो खिलाड़ी नवीन जिन्दल के नेतृत्व में सैंटियागो मरांबियो, अर्जुन पुरस्कार विजेता सिमरन शेरगिल और सिद्धांत शर्मा ने अपने आक्रामक खेल की बदौलत आज टीम जिन्दल पैंथर को शानदार जीत दिलाई। टीम जिन्दल पैंथर ने बेहद रोमांचकारी मैच में अचीवर्स ब्ल्यू को सोथेबीज इंटरनेशनल रियल्टी इंडियन मास्टर्स पोलो टूर्नामेंट (14 गोल) के फाइनल में 8 के मुकाबले 9 गोल से हरा दिया।


नई दिल्ली के जयपुर पोलो ग्राउंड में आयोजित इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। जिन्दल पैंथर की ओर से नवीन जिन्दल ने 1, सिमरन शेरगिल ने 3, सैंटियागो मरांबियो ने 4 और सिद्धांत शर्मा ने 1 गोल किया जबकि अचीवर्स ब्ल्यू की ओर से मैथ्यू पेरी ने 3 और अभिमन्यु पाठक ने 5 गोल किये।

इस महीने जिन्दल पैंथर पोलो कप जीतने के बाद टीम जिन्दल पैंथर की यह लगातार पांचवीं जीत है, जिसमें प्रतिष्ठित भोपाल-पटौदी कप भी शामिल है। कल देर शाम हुए 14 गोल के इंडियन मास्टर्स टूर्नामेंट में खेल का स्तर पोलो विश्वकप के समान रहा।

स्कोर बोर्ड जिन्दल पैंथर

  • नवीन जिन्दल – 1 गोल
  • सिमरन शेरगिल – 3 गोल
  • सिद्धांत शर्मा – 1 गोल
  • सैंटियागो मरांबियो – 4 गोल

अचीवर्स ब्ल्यू

  • मैथ्यू पेरी – 3 गोल
  • अभिमन्यु पाठक – 5 गोल

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *