85th Session of Congress : कांग्रेस अधिवेशन की रिसेप्शन कमेटी में जोड़े और 15 नाम…देखें सूची

85th Session of Congress : कांग्रेस अधिवेशन की रिसेप्शन कमेटी में जोड़े और 15 नाम…देखें सूची

85th Session of Congress: 15 more names added to the reception committee of the Congress session...view list

85th Session of Congress

रायपुर/नवप्रदेश। 85th Session of Congress : 85वें प्लेनरी सेशन के लिए रिस्पेशन कमेटी में और 15 नाम में जोड़े गये हैं। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, रुचिर गर्ग, विनोद वर्मा समेत 15 लोगों के नाम और जोड़े गये हैं।

85वां अधिवेशन 24 से 26 फरवरी रायपुर में होगा

संविधान संशोधन समिति की अध्यक्षता पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी करेंगी और रणदीप सुरजेवाला इसके संयोजक होंगे। इस कमेटी में पार्टी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता अजय माकन, मुकुल वासनिक, जितेंद्र सिंह, अभिषेक मनु सिंघवी, मोहन प्रकाश, दीपा दासमुंशी और जी परमेश्वर भी शामिल हैं।

पार्टी का 85वां पूर्ण अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में होगा, जिसमें राजनीति और अर्थव्यवस्था सहित 6 विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी का पूर्ण सत्र होगा। इसमें उनके चुनाव पर औपचारिक मुहर लग जाएगी और नई कार्यसमिति का गठन (85th Session of Congress) शुरू हो जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *