UP कांग्रेस प्रवक्ता बनने के लिए 45 मिनट का पेपर, पूछे गए ये सवाल…देखें पूरी लिस्ट…
–UP Congress spokesperson: 2009 में कांग्रेस ने कितनी सीटें जीती थीं?
-इस पेपर में 20 प्रश्न वस्तुनिष्ठ और दो प्रश्न विश्लेषणात्मक हैं
लखनऊ। UP Congress spokesperson: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का प्रवक्ता बनना अब आसान नहीं रहा। कांग्रेस ने प्रवक्ता बनने के लिए परीक्षा लेनी शुरू कर दी है और इस परीक्षा को बेहद पेशेवर बनाया गया है। हालांकि इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्न परीक्षा देने आए नेताओं के लिए सिरदर्द बन गए हैं।
45 मिनट के इस पेपर में 2009 में कांग्रेस ने कितनी सीटें जीती थीं? ऐसे प्रश्नों में शामिल हैं। इस पेपर में 20 प्रश्न वस्तुनिष्ठ और दो प्रश्न विश्लेषणात्मक हैं।
यूपी प्रवक्ता बनने के लिए कांग्रेस पूछ रही है सवाल-
- उत्तर प्रदेश में कितने मंडल, जिले एवं और ब्लॉक हैं?
- 2004 एवं 2009 में कांग्रेस कितनी सीटों पर जीती थी?
- उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कितनी आरक्षित सीटें हैं?
- किन लोकसभा सीटों पर मानक से कम या ज्यादा सीटें हैं?
- उत्तर प्रदेश में कितनी लोकसभा सीटें और विधानसभा सीटें हैं?
- उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा सीट में कितनी विधानसभा सीटें आती हैं?
- आप प्रवक्ता क्यों बनना चाहते हैं?
- प्रवक्ता का कार्य क्या होता है?
- मोदी सरकार की असफलता के प्रमुख बिंदु क्या-क्या हैं?
- योगी सरकार की असफलता के प्रमुख बिंदु क्या हैं?
- आज समाचार पत्र में तीन प्रमुख खबरें क्या हैं? जिन पर कांग्रेस प्रवक्ता बयान जारी कर सकें।
- मनमोहन सिंह सरकार की उपलब्धियां क्या-क्या थीं?
- प्रमुख हिंदी/अंग्रेजी एवं उर्दू अखबार तथा चैनलों के नाम।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी के मुताबिक प्रदेश भर में प्रवक्ता पद की परीक्षा हो रही है। इसके लिए अभ्यर्थियों द्वारा एक फॉर्म भी भरा जा रहा है। इसमें उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, शिक्षा, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरा जा रहा है। इतना ही नहीं, यह उम्मीदवार के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के बारे में भी जानकारी मांगता है। अब तक 75 जिलों में 2850 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं।