Yuvraj Singh को नहीं मिली एंट्री तो बीसीसीआई को लेकर पिता योगराज बोले…

yuvraj singh
मुंबई/ए.। Yuvraj singh : देश के पूर्व ऑल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह (yuvraj singh) को राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट में पुनरागमन की उम्मीद थी। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंटाल बोर्ड ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें यह मौका नहीं दिया।
बीसीसीआई के इस निर्णय पर युवराज (Yuvraj singh) की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन युवराज के पिता योगराज सिंह ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
योगराज सिंह ने एशियानेट से बोलते हुए कहा कि पूर्व खिलाडिय़ों को पुनरागम का अवसर मिला तो इसका फायदा युवा क्रिकेटरों को मिलेगा।
मेरी इस मामले पर युवराज से चर्चा नहीं हुई। लिहाजा मुझे कारण क्या है इसका पता नहीं है। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि ये सब बीसीसीआई के निर्णय पर निर्भर करता है। वरिष्ठ खिलाडिय़ों से नए खिलाडिय़ों को काफी कुछ सीखने को मिलता है।