Yashodhara Phogat letter to PM Modi : सोनाली फोगाट की बेटी ने लिखी पीएम को चिट्ठी, कहा - 'मेरी मां की हत्या की CBI जांच कराई जाए'

Yashodhara Phogat letter to PM Modi : सोनाली फोगाट की बेटी ने लिखी पीएम को चिट्ठी, कहा – ‘मेरी मां की हत्या की CBI जांच कराई जाए’

Yashodhara Phogat letter to PM Modi,

गोवा, नवप्रदेश। बीजेपी नेता, टिकटॉक स्टार और बिगबॉस फेम सोनाली फोगाट की मौत एक मिस्ट्री बनकर रह गई है। ऐसे में सोनाली फोगाट की बेटी ने

पीएम मोदी को चिट्ठी लिख अपनी मां के लिए न्याय मांगा (Yashodhara Phogat letter to PM Modi) है। यशोधरा फोगाट ने लिखा है कि मां की मौत की जांच गोवा पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया जाए।

बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत को परिजन लगातार साजिश बता रहे हैं। इतना ही नहीं परिजन गोवा पुलिस की जांच से भी खुश नहीं हैं। सोनाली फोगाट के परिजन इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे (Yashodhara Phogat letter to PM Modi) हैं। 

सोनाली फोगाट के परिवार की तरफ से अधिवक्ता विनीत जिंदल ने CJI को एक पत्र लिखा है। वकील ने कहा कि सोनाली फोगट की 23 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में गोवा में मौत हो गई थी।

इस घटना में सोनाली के निजी सहायक समेत दो लोगों को गोवा पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया (Yashodhara Phogat letter to PM Modi) है।

हम इस पत्र याचिका के जरिए कोर्ट से प्रार्थना करते हैं कि वह गोवा सरकार को पुलिस से मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने का निर्देश दे, ताकि ये पता लगाया जा सके कि सोनाली फोगाट की हत्या के पीछे कोई बड़ी साजिश है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *