Wrestlers Protest : बृजभूषण की बढ़ेंगी मुश्किलें… दिल्ली पुलिस आज दर्ज करेगी FIR
नई दिल्ली। Wrestlers Protest : डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण शऱण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग वाली पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा कि वे प्राथमिकी दर्ज करेंगे। सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराया कि दिल्ली पुलिस आज शाम तक प्राथमिकी दर्ज कर लेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा- सुरक्षा दें
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में महिला पहलवानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए निर्देश जारी करने का आग्रह किया। दिल्ली पुलिस की ओर से पेश तुषार मेहता का कहना है कि पुलिस इन सभी चिंताओं का समाधान कर सकती है।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि दिल्ली पुलिस आज भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी।
नामचीन खिलाड़ियों का समर्थन
गौरतलब है कि, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में कार्रवाई की मांग लेकर दिल्ली के जंतर.मंतर पर धरने पर बैठे है। अब उनके इस आंदोलन को पहलवानों के नामचीन खिलाड़ियों का समर्थन मिलने लगा है। उनसे मिल रहे इन समर्थनों का असर शुक्रवार को दिखा भी, जब सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली पुलिस इस केस में एफ़आईआर दर्ज करेगी।
हालांकि सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने शीर्ष कोर्ट से मांग की है कि इन महिला कुश्ती खिलाड़ियों को सुरक्षा देने के निर्देश दिए जाएं और रिटायर्ड जज की निगरानी में इस मामले की जांच की जाए।
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव और ओलंपियन अभिनव बिंद्रा ने इन खिलाड़ियों का समर्थन किया है। जाने-माने अभिनेता सोनू सूद ने भी धरना दे रहे पहलवानों (Wrestlers Protest) का मनोबल बढ़ाया है।