खुदाई में मिला दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा 1098 कैरेट हीरा

खुदाई में मिला दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा 1098 कैरेट हीरा

found in excavation, world's third largest, 1098 carat diamond,

नई दिल्ली/नवप्रदेश। दुनिया के सबसे बड़े हीरों में से एक पूर्वी अफ्रीकी देश बोत्सवाना में खोजा गया है। खुदाई के दौरान मिला हीरा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा है। हीरा खनन कंपनी देबास्काना के अनुसार, हीरे का वजन 1,098 कैरेट है। यह 73 मिलीमीटर लंबा और 52 मिलीमीटर चौड़ा भी है।

दुनिया में सबसे बड़ा हीरा पहले दक्षिण अफ्रीका में 1905 में खोजा गया था। हीरे का वजन 3,106 कैरेट था। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा है जो 2015 में बोत्सवाना में मिला था। इसका वजन 1109 कैरेट था। तब से अब तक तीसरा सबसे बड़ा हीरा मिल गया है। कोरोना आर्थिक संकट के दौरान इतने महंगे हीरे की खोज से बोत्सवाना सरकार को बड़ी राहत मिली है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed