World Tribal Day : 'देवगुडी' कायाकल्प के लिए विशाल बैलगाड़ी रैली का आयोजन ? |

World Tribal Day : ‘देवगुडी’ कायाकल्प के लिए विशाल बैलगाड़ी रैली का आयोजन ?

World Tribal Day: Organizing a huge bullock cart rally for 'Devgudi' rejuvenation?

World Tribal Day

शीर्ष पुलिस अधिकारियों से लेकर आत्मसमर्पण नक्सली पारंपरिक वेशभूषा में होंगे शामिल

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। World Tribal Day : दंतेवाड़ा जिले में 9 अगस्त बेहद खास होने वाला है। इस दिन विश्व आदिवासी दिवस है, जिसके लिए शीर्ष पुलिस अधिकारियों से लेकर आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, मितानीत और बड़ी संख्या में ग्रामीणों तक की विशेष तैयारी चल रही है। दरअसल, उस दिन ये सभी पारंपरिक वेशभूषा में बैलगाडिय़ों में सवार होकर करीब 40 किलोमीटर तक रैली निकालेंगे। जवानों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

आदिवासियों का धार्मिक स्थल ‘देवगुडी’

कटेकल्याण और कुआकोंडा क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं (World Tribal Day) जहां देवगुडी के कायाकल्प का काम शुरू नहीं हुआ है। दरअसल, देवगुडी आदिवासियों का धार्मिक स्थल है, जहां सरकारी योजनाओं या आधुनिक तकनीकों का माहौल नहीं है। ऐसे में इन स्थानों का विकास की पहल करने विश्व आदिवासी दिवस के खास मौके को चुना है। इस दिन अंदरूनी इलाके तेलम, टेटम, जियाकोड़ता सहित अन्य गांवों में देवगुड़ी के कायाकल्प के लिए भूमिपूजन भी किया जाएगा। इस दौरान यह रैली जिन-जिन गांवों से होकर गुजरेगी वहीं के ग्रामीणों को शामिल किया जाएगा।

नक्सलियों ने किया था गड्ढा, पुलिस भरकर वहीं से निकालेगी रैली

हाल ही में दंतेवाड़ा पुलिस ने टेटम में कैंप लगाया है। इस कैंप का फायदा (World Tribal Day) वहां के रहवासियों को मिला। इस कैंप से ग्रामीणों में भय का माहौल खत्म हो गया। ग्रामीणों को लगता है कि वे बिना किसी डर के काम करने में सक्षम हैं। आपको बता दें कि दंतेवाड़ा का टेटम इलाका नक्सलियों का कोर एरिया था। नक्सलियों का आंतक का आलम यह था कि इस इलाके में दर्जनों जगहों से सड़क को काट दी थी। ऐसे में दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी मुश्किल होती थी। अब जवान नक्सलियों द्वारा बनाए गए गड्ढे को भरकर रैली निकालने की तैयारी कर रहे हैं।

20 से ज्यादा बैलगाड़ी पर निकलेगी रैली

दंतेवाड़ा के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि, विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी संस्कृति के अनुसार कटेकल्याण में ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी भी मौजूद रहेंगे। इधर 20 से ज्यादा बैलगाड़ी में क्षमता के अनुसार बैठकर कटेकल्याण से कुआकोंडा तक रैली निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि रैली पूर तरह कोरोना प्रोटोकॉल को मेंटन रखकर किया जाएगा, जिसमें ज्यादा भीड़ इकठ्ठी नहीं की जाएगी।

यह है कार्यक्रम की रूपरेखा

  • कटेकल्याण में कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी डॉ अभिषेक पल्लव की मौजूदगी में कार्यक्रम होगा।
  • यहां क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी होगी।
  • कटेकल्याण से बैलगाडिय़ों पर सवार होकर सभी तुमकपाल, तेलम, टेटम, एटेपाल, मोखपाल होते हुए कुआकोंडा पहुंचेंगे।
  • जिले के सभी नाचा दल गौर नृत्य, डंडारी नृत्य सहित अन्य मौजूद रहेंगे।
  • क्रांतिकारी गुंडाधुर सहित अन्य जननेताओं की तस्वीरें होंगी।
  • जिन गांवों से रैली गुजरेगी वहां काम करने वाले मैदानी अमले स्वास्थ्य कर्मी, सचिव, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों को सम्मानित किया जाएगा।
  • गांव के युवाओं के बीच मैराथन दौड़ का आयोजन भी करवाया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *