विश्व आदिवासी दिवस : वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए CM भूपेश,दी कई सौगात |

विश्व आदिवासी दिवस : वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए CM भूपेश,दी कई सौगात

World Tribal Day: Chief Minister Bhupesh joined the virtual program, gave many gifts

World Tribal Day


World Tribal Day :जनजातीय एटलस जारी करने वाला छत्तीसगढ़ बना देश का तीसरा राज्य

रायपुर/नवप्रदेश। विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले बूढ़ा देव की पूजा अर्चना की। इसके बाद आदिवासी समाज के पुरोधाओं के टेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। पूजा अर्चना के बाद मुखिया भूपेश बघेल सभी जिलों से वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े लोगों से मुखातिब हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में मंत्रिमंडल के सदस्य, संसदीय सचिव सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थिति थे।

जनजातीय एटलस का विमोचन

इस अवसर पर सीएम भूपेश ने आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तैयार की गई जनजातीय एटलस का विमोचन किया। गौरतलब है कि जनजातीय एटलस तैयार करने के मामले में छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड के बाद देश का तीसरा राज्य बन गया है। इस जनजातीय एटलस में राज्य की जनजातियों की संस्कृति, रीति-रिवाज, बोलियों की जानकारी, जनजातीय आर्ट एवं क्रॉफ्ट, तीज-त्यौहार, नृत्य, जनजातीय पर्यटन, राज्य की विशेष पिछड़ी जनजातियों के साथ-साथ राज्य के अनुसूचित क्षेत्र, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र, जनजातीय आश्रम शालाएं/छात्रावास, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, प्रयास विद्यालय जैसे आधारभूत शैक्षणिक संस्थाओं की जानकारी, राज्य में प्रशासनिक इकाइयां, समुदायवार जनजातीय जनसंख्या, लिंगानुपात, शैक्षणिक स्थिति एवं राज्य में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी का समावेश किया गया है। एटलस में जनगणना 2011 संस्थान द्वारा किए गए विशेष पिछड़ी जनजातियों के आधारभूत सर्वेक्षण एवं आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की सूचनाओं को भी शामिल किया गया है।

विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तैयार की गई राज्य की विशेष पिछड़ी जनजातीयों पर आधारित कॉफी टेबल बुक, मानवशास्त्री अध्ययन से संबंधित बुकलेट और जनजातीय जीवन शैली पर आधारित फोटो हैण्ड बुक्स के अंग्रेजी रूपांतरण का विमोचन किया। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य में निवास करने वाले अबुझमाड़िया, बैगा, बिरहोर, कमार एवं पहाड़ी कोरवा विशेष पिछड़ी जनजातियां से संबंधित अनेक उपयोगी जानकारी का समावेश किया गया है।

मेधावी छात्रों का किया गया सम्मान

कार्यक्रम (World Tribal Day) में प्रयास आदर्श आवासीय विद्यालयों, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों एवं जिलों के स्थानीय प्रकल्पों से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आई.टी. तथा मेडिकल कालेजों में प्रवेशित कुल 83 छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इन विद्यार्थियों में से अनुराग लकड़ा, संदीप कुमार तिग्गा, कु. ज्योति रउतिया एवं कु साक्षी भगत को अपने निवास कार्यालय में तथा शेष 79 विद्यार्थियों को वर्चुअल रूप से सम्मानित किया। इन सभी विद्यार्थियों को इस अवसर पर लेपटाप के लिए 50-50 हजार रूपए की अनुग्रह राशि भी दी गई।

उल्लेखनीय है कि प्रयास विद्यालय मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना का एक महत्वपूर्ण घटक है। इसके अंतर्गत प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों के मेधावी छात्र/छात्राओं को कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्यापन के साथ-साथ जे.ई.ई. मेन-एडवांस, नीट, पी.ई.टी., क्लेट, सी. ए. आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाती है।वर्तमान में 09 प्रयास विद्यालय रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, कांकेर, बस्तर, कोरबा तथा जशपुर जिले में संचालित हैं, जिसमें कुल 4120 सीटें स्वीकृत हैं। अब तक इन विद्यालयों से 70 छात्र आई.आई.टी. 221 छात्र एन.आई. टी. और ट्रिपल आईटी तथा 772 विद्यार्थी इंजीनियरिंग कालेजों तथा 39 विद्यार्थी मेडिकल कालेजों में प्रवेश हेतु चयनित हो चुके हैं।

https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1424590813267337220

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *