world-cup-2019: विश्वकप में हार के साथ 100 करोड़ का नुकसान भी

world-cup-2019: विश्वकप में हार के साथ 100 करोड़ का नुकसान भी

नई दिल्ली। विश्व कप world-cup-2019 के सेमिफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर फाइनल में पहुंच गया। जिससे करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया। साथ ही देश भर में चल रहें सट्टाबाजार को लगभग 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पहले सेमिफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल की टिकट पक्का करने पर भारत के उपर हजारों करोड़ रूपए का सट्टा बाजार गर्म था और इसकी जीत की भविष्यवाणी भी कर रहे थे। जैसे ही गेम बदला रंग बंदल गया।
गौरतलब है कि सट्टा बाजार में भारतीय टीम पर 4.35 रुपए का भाव था और वहीं न्यूजीलैंड पर 49 रुपए का भाव था। इसका मतलब था कि न्यूजीलैंड मैच हार रहा है। इस भाव में उतार चढ़ाव तब हुआ जब रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी की ने सातवें विकेट के लिए 200 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए। इस बीच सट्टा बाजार फिर भारत की बढ़ा हजारों करोड़ रूपए का सट्टा लगाया लेकिन जैसे ही रवींद्र जडेजा आउट हुए वैसा ही बाजार का भाव पलट गया। दो ओर के बाद के जैसे ही धोनी आउट हुए पूरा सट्टा बाजार डूब गया।

You may have missed