दुनिया के बड़े नेता के बॉडीगार्ड की हत्या, दोस्त ने मारी गोली
रियाद/नवप्रदेश। दुनिया के एक बड़े नेता (world big leader) के बॉडीगॉर्ड (bodyguard) की हत्या (killed) कर दी गई। हत्यारा (killer) कोई और नहीं बल्कि (none other than) बॉडीगॉर्ड (bodyguard) का दोस्त (friend) ही है। बात हो रही है सऊदी अरब के सुल्तान सलमान (saudi sultan) बिन अब्दुलाजीज अल सऊद के प्रमुख अंगरक्षक मेजर जनरल अब्दुल अजीज – अल फाघम (gen abdel aziz al-fagham) की।
शनिवार को उसके दोस्त ने आपसी विवाद (mutual dispute) के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी (shoot him dead) । सऊदी प्रेस एजेंसी ने रविवार को यह खबर दी है। मक्का पुलिस के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सुल्तान का अंगरक्षक शनिवार को अपने दोस्त से मिलने जेद्दा गया था।
इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गई, जिसके बाद दोस्त घर से बाहर चला गया। वह थोड़ी देर बाद बंदूक लेकर आया और अंगरक्षक पर दनादन गोलियां दाग दीं (shot)। गोलियां अंगरक्षक के अलावा हत्यारे के भाई और फिलीपीन निवासी एक मजदूर को भी लगीं। अंगरक्षक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। दूसरी ओर पुलिस ने भी हत्यारे को मार गिराया है।