दुर्ग में किन्नर की हत्या, कचरे में मिला शव, घटना के बाद से पार्टनर फरार
दुर्ग/नवप्रदेश। दुर्ग (durg) में एक किन्नर (transgender) की गला रेतकर हत्या (muder) का मामला (case) सामने आया है (surface)। घटना के बाद (after incident) से मृत किन्नर (dead transgender) का पार्टनर (partner) फरार है (absconding) । किन्नर की लाश रविवार सुबह एक बोरी में पाई गई। शव के गले पर गहरे जख्म के निशान भी पाए गए हैं। जिससे पुलिस हत्या की आशंका जता रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह कचरे के ढेर में एक शव बोरी में पाया गया था। जिसके बाद आस पास के लोगों ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दी। पुलिस ने बोरी से शव निकालकर उसकी शिनाख्त करवाई तो शव किन्नर (transgender) छाया उर्फ सोनू का पाया गया।
हफ्ताभर पहले जेल से रिहा हुआ था
मृतक किन्नर (transgender) अपने नानी के साथ रहता था। उसका एक पार्टनर (partner) भी उसके साथ राजीव नगर के मकान में रहता था, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतका करीब एक हफ्ते पहले ही मानव तस्करी के आरोप में जेल से रिहा हुई थी। इसका एक और साथी अब भी जेल में है। मृतक के परिजनों के मुताबिक शनिवार रात करीब 10 बजे उसे किसी अन्य किन्नर (transgender) का फोन आया तब मोबाइल घर छोड़कर पैदल ही बाहर निकली। इसी बीच किसी ने उसकी हत्या की होगी।