World AIDS Day : भेदभावमुक्त व्यवहार करने वालों को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मान

World AIDS Day : भेदभावमुक्त व्यवहार करने वालों को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मान

World AIDS Day: Health Minister honored those who behaved without discrimination

World AIDS Day

छत्तीसगढ़ तीसरा राज्य जहां HIV के शिकायतों के लिए नियुक्त किया लोकपाल

रायपुर/नवप्रदेश। World AIDS Day : बुधवार को विश्व एड्स दिवस के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने उन 53 व्यक्तियों और संस्थाओं का सम्मान किया, जो एचआईव्ही एड्स पीडि़तों के साथ भेदभावमुक्त व्यवहार कर उन्हें स्वास्थ्य किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं एवं छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना संचालक नीरज बंसोड़ और अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ. एस.के. बिंझवार भी भी मौजूद थे।

एड्स एवं एचआईव्ही के नियंत्रण व रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, शासकीय विभागों, संस्थाओं, समितियों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों तथा स्वयंसेवी संगठनों को सम्मानित किया। उन्होंने सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन के कन्वेन्शन हॉल में आयोजित समारोह में कुल 53 व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

World AIDS Day: Health Minister honored those who behaved without discrimination

सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा रहा है

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण (World AIDS Day) समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एचआईव्ही-एड्स पीडि़तों के साथ भेदभावमुक्त व्यवहार होना चाहिए। सामान्य नागरिकों की तरह उन्हें भी संविधानप्रदत्त सभी अधिकार प्राप्त हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ देश का ऐसा तीसरा राज्य है जहां एचआईव्ही पीडि़तों के शिकायतों के निवारण के लिए लोकपाल की नियुक्ति की गई है। एचआईव्ही-एड्स पीडि़तों को सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।

जल्द शुरू होंगे तीन और एआरटी सेंटर

मंत्री सिंहदेव ने कहा कि राज्य सरकार जन-स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है। एचआईव्ही-एड्स पीडि़तों के लिए प्रदेश में 150 परामर्श एवं जांच केंद्र तथा आठ एआरटी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। जल्दी ही तीन और एआरटी केंद्र शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एड्स एवं एचआईव्ही के नियंत्रण और रोकथाम में यह बड़ी चुनौती है कि बहुत से लोग अपनी एचआईव्ही अवस्था से अंजान हैं। ऐसे लोगों को स्वैच्छिक परामर्श एवं मार्गदर्शन की जरूरत है। उन्होंने एड्स के नियंत्रण एवं रोकथाम में सहयोग के लिए आज सम्मानित हुए सभी लोगों और संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान की दिशा में भी काम करने की अपील की। उन्होंने उम्मीद जताई कि एड्स के विरूद्ध लड़ाई में आगे भी आप लोगों का सहयोग मिलता रहेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्तदान बढ़ाने में हम सफल होंगे।

World AIDS Day: Health Minister honored those who behaved without discrimination

अभी लंबी लड़ाई बाकि : डॉ. आलोक शुक्ला

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने कार्यक्रम में कहा कि एचआईव्ही-एड्स (World AIDS Day) के विरूद्ध अभी लंबी लड़ाई बाकि है। इस लड़ाई में अच्छा काम करने वालों की पीठ थपथपाने के साथ ही आज संकल्प लेना है कि हम यह लड़ाई जारी रखेंगे और सतर्कता में कमी नहीं आने देंगे। नई-नई दवाईयों के उपयोग से पीडि़तों की जान बचाने और उन्हें लंबी जिंदगी देने की कोशिश करेंगे।

संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं तथा छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना संचालक नीरज बंसोड़ ने कहा कि पूरी दुनिया में इस साल विश्व एड्स दिवस ‘असमानता का अंत, एड्स का अंत, महामारी का अंत’ की थीम पर मनाया जा रहा है। प्रदेश में एड्स के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए नाको (NACO) के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

World AIDS Day: Health Minister honored those who behaved without discrimination

इस तरह कर रहे काम

  • प्रदेश में एड्स के प्रसार की दर में छह गुना की कमी आई है।
  • प्रदेश में इसके संभावित पीडि़तों की संख्या 45 हजार है।
  • इनमें से 30 हजार लोगों तक हम जरूरी सेवाएं पहुंचा रहे हैं।
  • मैदानी गतिविधियों से किया जा रहा है जागरूक।
  • आईईसी और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार।
  • युवाओं में जागरूकता बढ़ाने प्रदेश के 150 कॉलेजों में रेड रिबन क्लब (Red Ribbon Club) का गठन किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *