Womens Premier League 2023 :  महिला IPL के लिए इस दिन होगी नीलामी, 409 खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा

Womens Premier League 2023 :  महिला IPL के लिए इस दिन होगी नीलामी, 409 खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा

नई दिल्ली, नवप्रदेश। महिला प्रीमियर लीग (MPL) के पहले सीजन के लिए नीलामी की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) यह टूर्नामेंट कब से कब तक खेला जाएगा,

इसकी तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया (Womens Premier League 2023) है। बीसीसीआई ने बताया है कि एमपीएल की पहली नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित होगी।

साथ ही बताया गया है कि यह महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 से 26 मार्च तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 22 मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबले मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने (Womens Premier League 2023) हैं।

बीसीसीआई ने बताया पहली एमपीएल नीलामी के लिए 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 409 महिला प्लेयर्स को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। इनमें 246 खिलाड़ी भारतीय हैं, जबकि 163 महिला प्लेयर विदेशी हैं। इनमें भी 8 खिलाड़ी असोसिएट देशों से (Womens Premier League 2023) हैं।

महिला प्रीमियर लीग के लिए होने वाली पहली नीलामी में 202 कैप्ड महिला प्लेयर शामिल होंगी। जबकि 199 खिलाड़ी अनकैप्ड शामिल की गई हैं। पहले महिला प्रीमियर लीग सीजन में कुल 5 टीमें रहेंगी,

जिनके पास कुल 90 स्लॉट ही खाली हैं। यानी 409 में से ज्यादा से ज्यादा 90 खिलाड़ियों की ही नीलामी होगी। इनमें भी अधिकतम 30 स्लॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए खाली रहेंगे।

50 लाख वाली कैटेगरी में 11 भारतीय

एमपीएल के लिए पहली नीलामी में 50 लाख रुपये अधिकतम बेस प्राइस रखी गई है। इस कैटेगरी में 24 खिलाड़ियों को रखा गया है। इस स्लॉट में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और अंडर-19 वर्ल्ड कप विनर टीम की कप्तान शेफाली वर्मा समेत 11 इंडियन प्लेयर्स को इस कैटेगरी में जगह मिली है। जबकि 13 प्लेयर विदेशी हैं।

इनके अलावा 30 खिलाड़ियों को 40 लाख रुपये बेस प्राइस वाली कैटेगरी में रखा गया है। बाकी महिला खिलाड़ी 30 लाख रुपये बेस प्राइस वाली कैटेगरी में हैं। बीसीसीआई के मुताबिक, यह एमपीएल के लिए होने वाली नीलामी दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *