3 बच्चों की मां को प्रेमी ने पहले पति से दिलाया तलाक, झांसा देकर किया रेप, फिर जो देवर ने किया...

3 बच्चों की मां को प्रेमी ने पहले पति से दिलाया तलाक, झांसा देकर किया रेप, फिर जो देवर ने किया…

woman, Trapped in love trap, Divorced her husband, marriage, rape,

rape

अमरोहा। महिला (woman) को प्रेम जाल में फंसा (Trapped in love trap) कर पहले उसके पति से तलाक कराया (Divorced her husband) और बाद में शादी (marriage) का झांसा देकर दुष्कर्म (rape) किया। इतना ही नहीं देवर ने भी महिला से अवैध संबंध बनाए। शिकायत पर जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पति से महिला का तलाक करा दिया

यूपी के सीतापुर निवासी महिला की शादी 15 वर्ष पूर्व अपने जनपद के ही गांव निवासी युवक से हुई थी। दंपत्ति को 3 बच्चे पैदा हुए। महिला अपने पति के साथ दिल्ली रह रही थी। इस दौरान पड़ोस में किराए के कमरे पर रहने वाले कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगवार निवासी उम्मेर चौधरी से महिला के संबंध हो गए। उसने शादी का झांसा देकर पति से महिला का तलाक करा दिया। इसके बाद उसे गंगवार ले आया। एक बेटा पैदा हुआ।

जबरन महिला से संबंध बनाए

पीडि़ता का कहना है कि उम्मेर ने उससे 2 लाख रुपए व 6 तोले सोने के जेवर भी हड़प लिए। गत 3 अप्रैल को उम्मेर के छोटे भाई जीशान ने जबरन महिला से संबंध बनाए। धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो खैर नहीं होगी। महिला ने शिकायत करने की बात कही तो आरोप के मुताबिक उसे मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। मारपीट भी की।

कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

कोतवाल नीरज कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर उम्मेर चौधरी व जीशान पुत्रगण गयासुद्दीन, दानिश पुत्र निसार उर्फ बाबू, शहाबुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन, इकरा पुत्री गयासुद्दीन, गयासुद्दीन पुत्र बूंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उम्मेर व जीशान पर दुष्कर्म जबकि बाकी पर मारपीट करने संबंधी धाराओं में मुकदमा हुआ है। आरोपी फरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *