Wildlife Conservation : तेंदुआ खाल की तस्करी करते 3 गिरफ्तार
धमतरी/नवप्रदेश। Wildlife Conservation : तेंदुआ खाल को बोरी में भरकर बेचने के फिराक में 3 आरोपी पुलिस के हाथ लगा। तेंदुए की खाल की कीमत करीब 10 लाख से अधिक बतायी जा रही है। उसके साथ ही एक मोबाइल और दो मोटर साइकल भी जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अपने सूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करने तथा किसी भी प्रकार की सूचना पर तत्काल तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
साथ ही वनांचल क्षेत्रों में वन्य प्राणियों एवं वस्तुओं की खरीदी-बिक्री व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने सतत पेट्रोलिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है, जिसका बेहतर परिणाम भी नजर आ रहा है।
घेराबंदी कर सायबर एवं थाना नगरी पुलिस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा
इसी दरम्यान विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि निगरी से धमतरी रोड ग्राम डोंगाडुला तिराहा के पास 3 लोग अपने पास बोरी में वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह, थाना प्रभारी नगरी को सूचना की तस्दीक कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। उसके बाद संयुक्त टीम ने तत्काल मुखबिर सूचना की तस्दीक करने व वैधानिक कार्यवाही (Wildlife Conservation) के लिए रवाना हुए।
उक्त टीम ने गवाहों के साथ मुखबिर के बताए स्थान नगरी से धमतरी रोड ग्राम डोंगाडुला तिराहा के पास पहुंचे ही थे कि पुलिस को आते देख तीनों संदेही व्यक्ति भागने लगे, जो अपने हाथ में सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी रखा था। पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकड़ा गया। पुलिस को देखकर भागने एवं उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर नाम-पता पूछकर विधिवत तलाशी ली गई। उसने अपना नाम धनसाय नेताम, बंशी लाल मरकाम एवं बुद्धराम मरकाम बताया।
आरोपी के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही
प्लास्टिक बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में वन्य प्राणी तेंदुआ की 1 नग खाल बरामद हुआ, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर संतुष्टिप्रद जवाब नहीं दिया। मौके में वैधानिक कार्यवाही करते हुए बरामद एक नग तेंदुआ की खाल कीमती करीबन 10 लाख रुपए सहित दो नग मोटर सायकिल व एक नग मोबाईल को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना नगरी में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम (Wildlife Conservation) के तरह वैधानिक कार्यवाही अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
इनका रहा विशेष योगदान
इस त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरी निरीक्षक कोमल नेताम, निरीक्षक भावेश गौतम, उप निरीक्षक नरेश बजारे, राजपूत आरक्षक, योगेश ध्रुव, शंकर दयाल त्रिपाठी, आनंदकटकवार, झमेल सिंह, धीरज डडसेना, कमल जोशी, धरमवीर राजपूत, रूपेन्द्र साहू, राजू लाठेवाल का विशेष योगदान रहा।